Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Gohana News : गोहाना में सगाई की पार्टी कर युवक की मौत, 2 नवंबर को होनी थी शादी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Photo 1760025190867

Sonipat Gohana Deepanshu Chhapra Death

Gohana News : गोहाना क्षेत्र के गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की सगाई हुई थी और वह अपने दोस्तों को पार्टी देने के लिए खेतों में नहर किनारे गया था कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और दोस्त उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने हत्या की आशंका जुताई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

Gohana News : गोहाना में सगाई की पार्टी कर युवक की मौत, 2 नवंबर को होनी थी शादी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करते हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के Gohana क्षेत्र के गांव छपरा निवासी 24 वर्षीय दीपांशु की हाल ही में सगाई हुई थी। वह दोस्तों को सगाई की पार्टी देने के लिए अपने खेतों के पास नहर किनारे बैठकर पार्टी कर रहा था। दीपांशु के दोस्तों का कहना है कि जब वह पार्टी कर रहे थे तो अचानक दीपांशु के सीने में दर्द हुआ और उसकी तबीयत बिगड़ गई। वह तुरंत थी अपने दोस्त दीपांशु को उठाकर गांव के डॉक्टर के पास ले गए जहां पर उसने जांच करने के बाद उसे बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। जब वह दीपांशु को लेकर गोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Gohana News : गोहाना में सगाई की पार्टी कर युवक की मौत, 2 नवंबर को होनी थी शादी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक दीपांशु। ( फाइल फोटो )

दीपांशु की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन भी  Gohana hospital पहुंचे गए। मृतक दीपांशु के चाचा ने बताया कि दीपांशु की मौत संदिग्ध लग रही है, क्योंकि उसके सर में चोटों के निशान हैं लेकिन उन्हें किसी पर उसकी हत्या करने का कोई शक नहीं है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मौर्चरी में रखवा दिया। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है लेकिन परिजनों की तरफ से अभी तक किसी पर हत्या क्या सह जाहिर नहीं किया गया है बल्कि परिवार पुलिस से मामले की गहनता से जांच करने की गुहार लगा रहा है।

 

Gohana News : गोहाना में सगाई की पार्टी कर युवक की मौत, 2 नवंबर को होनी थी शादी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
दीपांशु की मौत के बाद परिजन पुलिस को जानकारी देते हुए।

मृतक दीपांशु के पिता श्री भगवान का करीब 6 साल पहले ही निधन हो गया था और उसका बड़ा भाई ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करता है जबकि उसकी बहन शादीशुदा है। परिजनों ने बताया कि दीपांशु की हाल ही में सगाई हुई थी और उसकी शादी की 2 नवंबर को तारीख तय की गई थी। पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था और घर में खुशी का माहौल था लेकिन दीपांशु की मौत के बाद सगाई और शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। दीपांशु की मौत की सूचना मिलते ही उसके रिश्तेदार दीपांशु के गांव छपरा पहुंच गए। Gohana police ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि दीपांशु की मौत किसी बीमारी की वजह से हुई है या उसकी हत्या की गई है।

Exit mobile version