Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Body found naked in Jind : जींद में नग्न अवस्था में मिला शव, जुलाना में हत्या कर शव फेंका

Body found naked in Jind, murdered and thrown in Julana

जुलाना में नग्न अवस्था में मिला शव, जुलाना में थी चाय की दुकान

Haryana News Today : हरियाणा में जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव लिजवाना कलां के पास अज्ञात ने एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को नग्न (Body found naked in Jind) अवस्था में फेंक दिया। व्यक्ति का नग्न अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान भी बताए जा रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

जुलाना के लिजवाना कलां बाइपास पर शव मिलने पर मौके पर जमा लोगों की भीड़. ( Body found naked in Jind ) 

मिली जानकारी के मुताबिक लिजवाना कलां निवासी मुकेश बुधवार की रात को अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया था। मुकेश पिछले काफी समय से जुलाना में चाय की दुकान किए हुए था। बुधवार की रात को जब मुकेश घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन उसकी तलाश में जुट गए। लेकिन वीरवार दोपहर तक उसका कोई सुराग नहीं लगा।

जुलाना के लिजवाना कलां बाइपास पर शव मिलने पर पुलिस जांच करते हुए। ( Body found naked in Jind )

वीरवार दोपहर को ही जुलाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव लिजवाना कलां रोड़ पर बाइपास के पास नग्न अवस्था में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों व फोरेंसिक टीम को दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं और उसके शरीर पर कोई भी वस्त्र नहीं मिला।

पुलिस ने मृतक की पहचान का प्रयास किया तो मृतक के परिजनों ने इसकी पहचान एक दिन पहले लापता हुए लिजवाना कलां निवासी मुकेश के रूप में की। अब सवाल उठता है कि एक मामूली सी चाय की दुकान करने वाले की किसी से क्या दुश्मनी थी, जिसने उसका पहले अपहरण किया और बाद में हत्या कर शव को नग्न अवस्था में सड़क पर फेंक दिया। पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

Exit mobile version