Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Jind News : जींद में मिला नग्न शव, बहबलपुर माइनर में मिला शव, गांव में सनसनी

Screenshot 2025 0824 164736

Jind Anupgarh bahabalpur Minor dead body found 

Jind News : जींद जिले के अनूपगढ़ गांव के पास बहबलपुर माइनर में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को माइंस से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। काफी प्रयासों के बावजूद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस स्मृति की पहचान के लिए आसपास के गांव सहित पुलिस थानों में संपर्क कर रही है। ‌मृतक का शव गली सड़ी अवस्था में पाया गया है।

 

Jind News : जींद में मिला नग्न शव, बहबलपुर माइनर में मिला शव, गांव में सनसनी
गांव अनुपगढ़ में बहबलपुर माइनर से मिले शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाते हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक जींद जिले के गांव अनूपगढ़ के किसान जब रविवार को खेतों में पहुंचे तो उन्हें बहबलपुर माइनर में एक शव दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना Jind police को दी। इस बात का पता चलते ही गांव के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए। कुछ समय बाद ही पुलिस की टीम भी वहां पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को माइनर से बाहर निकाला। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन किसी भी ग्रामीण में मृतक की पहचान नहीं की। क्योंकि मृतक का शव काफी दिनों पुराना लग रहा है जोकि गली सड़ी अवस्था में है।

Jind Police के अनुसार मृतक की उम्र करीब 40-45 वर्ष के बीच लग रही है और उसका शव बिल्कुल नग्न अवस्था में पाया गया है। पुलिस ने मृतक के शव का बारीकी से निरीक्षण किया तो सामने आया कि उसके शरीर पर किसी भी प्रकार की चोटों के निशान नहीं हैं। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है। पुलिस की प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द मृतक के शव की पहचान कर उसके परिजनों को सौंप दिया जाए। इसके लिए पुलिस आसपास के गांव सहित पुलिस थानों में दर्ज गुमशुदगी के दर्ज मामलों का रिकॉर्ड खंगाल रही है।

पुलिस के मुताबिक मृतक का शव बिल्कुल नग्न अवस्था में पाया गया है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। Jind Police ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

Exit mobile version