Jind Swimming Coach Body Found in Narnaund
हिसार जिले के गांव सुलचानी के पास नहर में एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान जींद जिले के ( Jind Swimming Coach ) गांव रामराय निवासी तैराकी कोच के रूप में हुई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। युवक के परिजन पिछले कई दिनों से गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम के साथ उसकी तलाश करने में लगे हुए थे लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी।
सुलचानी नहर में मिला जींद के तैराकी कोच का शव

जींद जिले के गांव रामराय निवासी ( Jind Swimming Coach ) कर्ण सिंह गुरुग्राम के एक प्राइवेट स्विमिंग पूल में तैराकी कोच का काम करता था। इन दिनों वह अपने गांव में आया हुआ था और बुधवार को कर्ण सिंह नहाने के लिए अपने गांव से गुजर रही चितंग नहर में नहाने के लिए उतरा था। लेकिन नहर में पानी का बहाव तेज होने की वजह से वह नहर में डूब गया था।
2 दिनों से उसके परिजन और गोताखोर Jind Swimming Coach की तलाश कर रहे थे।लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को SDRF की टीम को भी कोच को तलाशने के लिए बुलाया गया। गोताखोरों के साथ-साथ ग्रामीण और एसडीआरएफ की टीम कोच की तलाश करने में लगे हुए थे की इसी दौरान उसके परिजनों को सूचना मिली कि गांव सुलचानी के पास नहर में एक युवक का शव तैर रहा है।
सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और नहर से शव को निकाल कर जब उसकी पहचान की तो मृतक की पहचान Jind Swimming Coach गांव रामराय निवासी कर्ण सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक शादीशुदा था और उसके दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी हैं।