Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Jind District : काकड़ौद गांव के पास सिरसा ब्रांच नहर में डूबा छात्र, जींद गवर्नमेंट कॉलेज में कर रहा था पढ़ाई

Jind District : काकड़ौद गांव के पास सिरसा ब्रांच नहर में डूबा छात्र

student drowned in the Sirsa branch canal near Kakaroud village in Jind district

Jind District के उचाना क्षेत्र के गांव काकड़ोद-उचाना खुर्द के बीच सिरसा ब्रांच नहर में नहाने गया युवक डूब गया। समाचार लिखे जाने तक युवक की तलाश की जा रही थी। 22 वर्षीय कमल अपने दोस्तों के साथ नहर पर गया था। नहाते समय पैर फिसलने से वह नहर में डूब गया। कमल जींद के राजकीय कालेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। कमल के ममरे भाई दीपक ने बताया कि वह घर से नहर पर नहाने जाने की बात कहकर गया था। बाद में उन्हें सूचना मिली कि वह नहर में डूब गया है।

 

परिजनों के मुताबिक साथ गए दोनों युवकों ने भी उसे ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन कमल का कोई सुराग नहीं मिला। कमल के दो भाई सुदीप व करण हैं। करण बड़ा व सुदीप छोटा है। वहीं, पिछले साल भी इसी जगह पर नहर में नहाने से दो युवकों की जान चली गई थी।

काफी संख्या में नहाते हैं लोगः जिस जगह पर कमल नहर में फिसला, वहां पर काफी संख्या में लोग नहर में नहाते हैं। दिन के समय आसपास के गांवों से यहां लोग नहाने आते हैं। इसके अलावा यहां पास में ही बड़ी हैचरी हैं। हैचरी के मजदूर व आसपास के किसान भी नहर में दिन के समय नहाते हैं। हालांकि प्रशासन ने नहर में नहाने पर रोक लगाई हुई है, इसके बावजूद लोग नहरों में नहा रहे हैं।

इस साल 2025 की तीसरी घटना

इस बार नहरों में पानी आने के साथ ही इस प्रकार की घटनाएं शुरू हो गई हैं। इससे पहले जुलाना व नरवाना में एक-एक युवक की जान जा चुकी है। यह तीसरी घटना है, जिसमें युवक नहर में नहाते हुए डूब गया।

आठ किलोमीटर तक की तलाशः उचाना के डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि मखंड नहर हैड पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। युवक की तलाश जारी है। करीब आठ किलोमीटर तक तलाश की जा चुकी है। घटना के 24 घंटे तक भी युवक नहीं मिला है।

आकाश इंस्टीट्यूट में गुमराह कर छात्र के अभिभावकों से 30 हजार रुपए की ठगी,

हिसार रोहतक के बीच दौड़ेगी की सुपरफास्ट ट्रेन, रेल मंत्री ने दिए आदेश,

CBI Officer बनकर ठगी करने वाला रोहतक में गिरफ्तार, 30 लाख रुपये की ठगी में शामिल

 

Exit mobile version