Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Akash Institute Jind पर गुमराह कर 30 हजार हड़पने का आरोप

Akash Institute Jind पर गुमराह कर 30 हजार हड़पने का आरोप

Akash Institute Jind accused of misleading and swindling Rs 30,000

Akash Institute Jind पर महिला ने गुमराह करके 30 हजार रुपये हड़पने के आरोप लगाए हैं। किसी भी स्कूल में नॉन मेडिकल में दाखिला नहीं हुआ तो वह पैसे मांगने के लिए वापस गए लेकिन इंस्टिट्यूट के सदस्यों ने उनके रुपए वापस देने से मना कर दिया। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत डीसी और जिला शिक्षा अधिकारी के नाम भेजी गई है।

जींद शहर के विजय नगर में रहने वाली महिला पूनम ने बताया कि उसके बेटे अक्षित ने इसी साल 10वीं कक्षा पास की है। वह जेई मेंस की तैयारी करना चाहता था। इसलिए वह Akash Institute Jind में गए। वहां स्टाफ ने एक लाख 55 हजार रुपये साल की फीस बताकर 30 हजार रुपये जमा करवा लिए।

26 मई को उन्होंने 30 हजार रुपये Akash Institute Jind के खाते में जमा करवा दिए। जब वह स्कूल में 11वीं कक्षा में नान मेडिकल में अक्षित के दाखिले के लिए गए तो स्कूल बालों ने बताया कि हरियाणा बोर्ड के नियमानुसार विद्यार्थी नान मैडिकल संकाय में दाखिला नहीं ले सकता। क्योंकि उसके गणित में 40 और विज्ञान विषय में 49 अंक थे। जब ये बात उन्होंने Akash Institute Jind को बताई, तो स्टाफ ने उन्हें दाखिले का आश्वासन दिया। जब किसी स्कूल में अक्षित का दाखिला नहीं हुआ तो परिजन रुपये वापस लेने गए, लेकिन उनके पैसे वापस नहीं दिए गए, बाकी एक लाख 25 हजार रुपये भी जमा करवाने का दबाव बनाया गया।

 

पूनम ने आरोप लगाया कि उन्हें गुमराह करके अधूरी जानकारी दी गई। अब उनके पैसे रिफंड नहीं किए जा रहे। अयोग्य होने की वजह से उसका बेटा जेईई मेंस के लिए जरूरी विषय ही नहीं पड़ पाएगा, तो कोचिंग लेकर क्या करेगा। महिला ने डीसी व जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर पैसे रिफंड करवाने की मांग की है। इस मामले में आकाश इंस्टीट्यूट की स्टाफ सदस्या ममता हुड्‌डा ने बताया कि उनके संस्थान में रजिस्ट्रेशन रिफंड नहीं होता, केवल फीस रिफंड का प्रावधान है। उन्होंने पूनम की मदद करने की कोशिश की थी और स्कूल स्टाफ से भी बात की थी, ताकि बच्चे का दाखिला हो सके।

 

मामले का किया जाएगा हल : शाखा प्रबंधक

आकाश इस्टीट्यूट के शाख प्रबंधक राजेश देशवाल ने कहा कि ये मामला उनकी जानकारी में नहीं है। अगर इस तरह का कोई मामला है, तो उनसे मिल सकते हैं। उनकी समस्या का हल किया जाएगा और राशि रिफंड करवा दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन व फीस रिफंड को लेकर संस्थान की पालिसी होती है, उसके बारे में स्टाफ ने महिला को बताया होगा।

 

काकड़ौद नहर में डूबा छात्र, 2 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग,

हिसार रोहतक के बीच दौड़ेगी की सुपरफास्ट ट्रेन, रेल मंत्री ने दिए आदेश,

CBI Officer बनकर ठगी करने वाला रोहतक में गिरफ्तार, 30 लाख रुपये की ठगी में शामिल

Exit mobile version