Fraudster posing as CBI officer arrested in Rohtak
Cyber police station Rohtak की टीम ने CBI Officer व पुलिस अधिकारी बनकर 30 लाख रुपये की ठगी की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। ( Rohtak News Today)
थाना साइबर प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि शहर निवासी दिलबाग ने केस दर्ज करवाया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 09 जनवरी को दिलबाग के पास किसी शुभदीप सक्सेना के नाम के व्यक्ति से फोन आया, जिसने अपने आप को CBI cyber department से बताया। शुभदीप ने दिलबाग को कहा कि आपके मोबाइल नंबर से बैंक खाता खुलवाया गया है, जिसमे आपकी आइडी लगी है। रोहताश के मना करने पर युवक ने कहा कि रोहताश के खिलाफ बैंक में रुपयों के लेन-देन को लेकर केस दर्ज हुआ है।
युवक ने कहा कि आपका बैंक खाते मे कागजात प्रयोग ना हुये है तो लोकल थाना से एनओसी निकलवा कर उसके पास भेजें। युवक ने कहा कि वह मुंबई आकर एनओसी लें। वरना मुंबई पुलिस का फोन आयेगा। इसके पास रोहताश के पास एक पुलिस वर्दी में व्यक्ति का वीडियो काल आया।
युवक ने कहा कि रोहताश के खाते मे कमीशन के 2 करोड 16 लाख रुपये जमा हुये हैं। युवक ने कहा कि बैंक मैनेजर ने 518 व्यक्तियों के साथ धोखा किया है। रोहताश को दो दिन तक सीबीआई व जेल में भेजने की धमकी दी। युवक ने रोहताश को कहा कि इन सबसे छुटकारा पाना है तो उसके पास जितने भी रुपये हैं वह दिये गये अकाउंट नंबर में ट्रांसफर कर दें। रोहताश ने उनकी बातों में आकर उनके द्वारा दिये गये बैंक खाते में कुल 30 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये।
पुलिस ने आरोपित नितिन निवासी अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी कमीशन पर बैंक खाता उपलब्ध करवाता है और आरोपी ने अपना बैंक खाता भी कमीशन पर दिया हुआ था। इसमें ठगी गई राशि में से 1 लाख रुपये आरोपी के खाते में आये हुए हैं। गिरोह में शामिल अन्य आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।
आकाश इंस्टीट्यूट में गुमराह कर छात्र के अभिभावकों से 30 हजार रुपए की ठगी,
काकड़ौद नहर में डूबा छात्र, 2 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग,
हिसार रोहतक के बीच दौड़ेगी की सुपरफास्ट ट्रेन, रेल मंत्री ने दिए आदेश,
CBI Officer बनकर ठगी करने वाला रोहतक में गिरफ्तार, 30 लाख रुपये की ठगी में शामिल,