Budana double murder case sajishkarta girftar
Narnaund News : हिसार जिले के गांव बुडाना डबल मर्डर केस में हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच टीम में मामले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस डबल मर्डर का हत्यारा और उसके माता-पिता को पुलिस पहले ही पकड़ कर जेल भेज चुकी है। मुख्य साजिशकर्ता को पकड़ने के लिए ग्रामीण पिछले काफी समय से प्रदर्शन कर रहे थे। ग्रामीणों को उम्मीद जगी है कि अब इस मामले में उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

5 नवंबर को हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव बुडाना में किसान 62 वर्षीय जयबीर अपने खेत में था कि उसकी तेजधार हथियारों से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्यारों ने जयबीर के शव को उसके ही खेत में बने कुएं में फेंक दिया था और आरोपित मौके से फरार हो गए थे। हथियारों की भूख नहीं मेथी और वह है दूसरे शिकार के लिए फिर से घात लगाए इधर-उधर घूमते रहे। 16 नवंबर को गांव बुडाना की ही 50 वर्षीय कृष्णा नारनौंद शहर से घरेलू सामान खरीद कर स्टेडियम के रास्ते खेत में बने अपने मकान में जा रही थी तो हत्यारे ने लाठी मार कर उसे गिरा दिया था और उसके बाद चाकू और अन्य तेजधार हथियारों से उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। हत्यारों ने कृष्णा के शव के टुकड़े कर स्टेडियम के एक कौने में फेंक दिया। जिसको कुत्तों ने नौंच खाया। ( Budhana double murder case update )

गांव बुडाना निवासी कृष्णा का शव 17 नवंबर को गांव के स्टेडियम में मिला था। इससे पहले गांव का ही एक व्यक्ति अपने बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर खेत में जा रहा था कि स्टेडियम के पास सड़क किनारे उसे एक महिला का हाथ दिखाई दिया। उसने इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी इसके बाद महिला के शव को बरामद किया गया था।
नारनौंद थाना पुलिस ने बुडाना गांव में हुए इस डबल ब्लाइंड मर्डर केस ( Budhana double murder case update ) को सुलझाने के लिए अनेक तकनीकी पहलुओं का सहारा लिया और सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान गांव बुडाना निवासी अनूप के रूप में हुई। आरोपित को शरण देने और उसके गुनाहों को छुपाने के मामले में कार्रवाई करते हुए उसके पिता साधुराम व मां माया देवी को भी गिरफ्तार किया था।

गांव बुडाना के ग्रामीण दस दिन में गांव में हुए Budhana double murder case update में साजिशकर्ता की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के लिए की दिनों तक धरना प्रदर्शन भी किया था और पुलिस पर इस मामले को दबाने का आरोप लगाए गए थे। लेकिन पुलिस सबूत और तथ्यों के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही थी।
पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपितों तक पहुंचाने के लिए अपने रणनीति ग्रामीणों के सामने नहीं खोल रही थी लेकिन ग्रामीण इसे पुलिस की नाकामी समझ रहे थे। आखिरकार हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच हिसार की टीम ने बुडाना डबल मर्डर मामले (Budhana double murder case update में मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच हिसार टीम द्वारा डबल मर्डर मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्य साजिशकर्ता की पहचान गांव बुडाना निवासी राजेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को भारतीय न्याय संहिता की धारा 238 व 249 के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर उसे अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।

इस संबंध में हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच हिसार के एएसआई मनोज कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बुडाना डबल मटर मामले में आरोपित राजेश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई हैं। वहीं अब ग्रामीणों को भी उम्मीद जगी है कि Budhana double murder case update में न्याय की नई किरण उभर कर सामने आई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए ही ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे थे ताकि पूरे मामले से पर्दा उठ सके कि इस मामले के पीछे किसका हाथ है।