Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Rohtak Latest News : रोहतक में मकान की छत गिरने से महिला की मौत

FB IMG 1682825487110

Rohtak Nehru Colony Makan chhat Giri

Rohtak Latest News : रोहतक शहर की नेहरू कॉलोनी में एक मकान की छत गिर जाने से उसके नीचे काम कर रही महिला की मलबे के नीचे दबने से मौत का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच आयुक्त नगर निगम जांच करेंगे।

परिजनों के अनुसार हादसे के दौरान Nehru Colony Rohtak निवासी सुनहरी देवी के साथ उसकी बेटी सुनैना घर में झाडू लगा रही थी जो कमरे के दरवाजे तक आ गई थी तभी छत का गाडर टूट गया और पूरी छत कमरे के भीतर सुनहरी देवी पर आ गिरी।

बेटी ने शोर मचा दिया जिसके चलते पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने आधे घंटे की मशक्कत के बाद सुनहरी देवी को मलबे के नीचे से निकाला लेकिन तब तक वह जिंदा थी। एंबुलैंस समय पर न पहुंचने पर पड़ोस के लोग बाइक पर रेडी जोड़कर उसे PGI Rohtak ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, इस मामले में नगर निगम Rohtak के संयुक्त आयुक्त मनजीत सिंह को मामले की जांच आयुक्त नगर निगम डा. आनंद शर्मा ने सौंप दी है जो मौके पर जाकर जांच करेंगे।

Exit mobile version