bull’s horn pierced bike rider chest, and young man died after being hit by bull horn in head-on collision
Karnal News : हरियाणा के करनाल के मेरठ रोड पर बुधवार की सुबह बाइक सवार और सांड की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसकी वजह से सांड का सींग बाइक सवार युवक के सीने को चीरता हुआ उसके दिल में जा घुसा। जिसके कारण उसके मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक सीएमसी करनाल में भी बेसहारा पशुओं की भरमार है और आए दिन इनकी वजह से हादसे होते रहते हैं। परंतु बुधवार की सुबह सड़क पर खुलेआम घूम रहे सांड जब सड़क क्रॉस कर रहा था तो सामने से आ रही बाइक सवार के साथ टक्कर हो गई। हादसा करनाल मेरठ रोड पर हुआ और इस हादसे में बाइक सवार युवक के सीने को चिरते हुए सांड का सींग उसके दिल में जा घुसा। सीने में सींग घुसते ही बाइक सवार युवक सड़क पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। मृतक युग की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली क्षेत्र के गांव उल्हेनी निवासी 24 वर्षीय हरदीप सैनी के रूप में हुई है वह करनाल के एक निजी अस्पताल में कार्य करता था।
हादसा होते ही सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसा करनाल मेरठ रोड पर अंधेड़ा के पास हुआ। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई दिनेश के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें :- नीचे दी गई लाइन पर टच करें –
सकूल प्रिंसिपल की गाड़ी पर गिरा पेड़, 45 मिनट तक गाड़ी में फंसा रहा शव, क्रेन की सहायता से निकाला शव,
Hansi News : दो बेटों के पिता पूर्व फौजी ने की दूसरी शादी, पहली पत्नी पहुंची कोर्ट, बास थाने में मामला दर्ज,
चुनाव प्रचार में कितने वाहनों का काफिला चल सकता है, ज्यादा वाहनों के काफिले पर चुनाव आयोग सख्त,
नारनौंद में फायर ब्रिगेड में कर्मचारियों का टोटा, कहीं आग लगी तो कैसे बुझेगी,