Bus car accident Siwani Mandi Bhiwani Haryana
हरियाणा के भिवानी जिले के सिवानी मंडी में नेशनल हाईवे 52 पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर बस ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई और उसके बाद फुटपाथ पर चढ़कर एक कार ( Bus car accident ) पर पलट गई। हादसे में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। गनीमत ये रही की बस और कार सवार बाल बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही सिवानी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। ( Siwani Mandi News Today )

मिली जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट डबल डेकर बस जयपुर से अमृतसर जा रही थी कि जब बस राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश करके सिवानी मंडी क्षेत्र के गांव गैंडावास के पास पहुंची तो नेशनल हाईवे पर बस चालक रात को बस पर नियंत्रण को बैठा और उसकी बस नेशनल हाईवे पर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर फुटपाथ पर चढ़ गई। फुटपाथ पर चढ़ते ही बस सड़क के बीचों बीच वहां से गुजर रही एक कार पर पलट गई। बस के पलटते ही बस में सवारी यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहीं दूसरी तरफ कार सवार लोग भी गाड़ी क्षतिग्रस्त होने की वजह से उसमें ही फंस गए। ( Siwani Mandi Accident News )

बस को पालता देख राहगीर वहां पर रुके और बस और गाड़ी में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला साथी इसकी सूचना पुलिस को दी। इस हादसे में कार के एयरबैग खुलने से कार सवार भी बाल बाल बच गए। वही बस के पलटने की वजह से बस में सवारी यात्रियों को मामूली चोटें आए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सिवानी मंडी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है कि हादसा किसकी गलती से हुआ है। ( Siwani Mandi Bus Accident News )

बस में सवाल एक यात्री ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ रात का समय था और वह सभी गहरी नींद में सोए हुए थे। जब बस फुटपाथ पर चढ़कर पलटी तो उन्हें एकदम से धक्का लगा इसके बाद उनकी आंख खुली और हादसे का पता चला।
अस्पताल से बाइक चोरी, चोर की सीसीटीवी फुटेज, आप भी देख कहीं को आप पहचानते तो नहीं