Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Shiv Temple Hisar: मंदिर में मिले गुमनाम पत्र का मामला, पत्र रखने वाले को तलाश रही पुलिस

IMG 20241206 WA0002

Case of anonymous letter found in Shiv temple Hisar

 

शिव मंदिर हिसार में पत्र रखने वाले की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

स्कवेयर मार्केट हिसार के शिव मंदिर ( Shiv temple Hisar) में गुमनाम पत्र मिलने के मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस पत्र रखने वाले की टोह में मंदिर के आस-पास के एरिया के CCTV की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को अब तक पत्र रखने वाले का कोई पता नहीं चला है। पुलिस पत्र में लिखे शहर के युवक सुमित के परिजनों का पता भी लगा रही है।

 

वहीं मंगलवार को रेवाड़ी निवासी रितेश गुलाटी ए.डी.जी.पी. से मिलने के लिए आए थे। उनका बेटा अंश गुलाटी 11 अक्टूबर 2019 से लापता है। अंबाला से लापता हुए नवीन की हत्या के मामले में पुलिस पहले दो आरोपी गिर तार कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

पुजारी सुरेश कुमार को 30 मई को सुबह मंदिर के अंदर एक गुमनाम पत्र मिला था। पत्र में लिखा था कि साल 2018 से राजस्थान, हरियाणा और पंजाब से 80 से 100 युवाओं को उठाकर बेच चुके हैं। कुछ को पाकिस्तान और कुछ को दुबई में बेचा। देश के अन्य राज्यों के युवाओं को भी बेचा है। हरियाणा से 5 से 10 युवकों को उठाया है। फतेहाबाद का एक पूरा परिवार सहयोग कर रहा है।

हरियाणा के अंबाला से नवीन, नरवाना से अमरनाथ, गुरुग्राम से विनोद कुमार, हिसार से सुमित, ऐलनाबाद से अमित, रेवाड़ी से अंश गुलाटी, सिरसा से अनूप, गंगानगर से सन्नी, अजमेर से अमित व जयपुर से नरेश को उठाया था। एच.टी.एम. थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version