Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Haryana Person Missing : बरवाला क्षेत्र के गांव व हिसार की शिव कॉलोनी से युवती लापता

Haryana Person Missing: Girl missing from village in Barwala area and Shiv Colony in Hisar

Hisar News: हिसार जिले के बरवाला थाना क्षेत्र के गांव से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। वहीं हिसार के वार्ड नंबर 3 से भी एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। दोनों लड़कियों की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव ब्याना खेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वो खेती बाड़ी का काम करता है। उसकी 24 वर्षीय बहन 15-16 नवंबर की रात को वो अपने परिवार सहित खाना खाकर सो गए थे। जब सुबह उठे तो उसकी बहन गायब मिली जोकि बिना बताए कहीं पर चली गई है। उन्होंने इसकी काफी तलाश की परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी बहन की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी बहन बीए पास है और उसका रंग गोरा, गोल चेहरा, पतला शरीर, कद 5 फीट 3 ईंच है और उसने गुलाबी रंग का कोट व काले रंग का पजामा पहना हुआ है तथा पांव में चप्पल है।

वहीं दूसरी तरफ हिसार के एचटीएम थाना पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नंबर 3 शिव कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी सुबह करीब 8 बजे बिना बताए कहीं पर चली गई। उन्होंने उसकी तलाश हर जगह की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। उसकी बेटी का कद 5 फीट 3 ईंच है और काले रंग का सूट पहने हुए है।

Exit mobile version