Sonipat News – सभी गांवों की कमेटी बनाकर महापंचायत बुलाने का निर्णय, मंदिर बचाने की उठी आवाज
सोनीपत राठधना गांव के मंदिर को गिराने ( Case of demolition of temple of Rathdhana ) के नगर निगम द्वारा जारी नोटिस के विरोध में रविवार शाम लिवासपुर गांव की जाट चौपाल में पंचायत ( Livaspur Panchayat ) आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बाहरा सरोहा खाप के उपप्रधान रोहताश राणा ने की। पंचायत में आसपास के गांवों से दर्जनों गण्यमान्य लोग शामिल हुए और एक स्वर में मंदिर के समर्थन में खड़े होने का संकल्प लिया।
Case of demolition of temple of Rathdhana Sonipat News
पंचायत में तय किया गया कि जल्द ही सभी गांवों में मीटिंग कर जनभावना को जोड़ा जाएगा और फिर एक बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी। साथ ही, मंदिर की सुरक्षा और समर्थन के लिए गांवों की एक संयुक्त कमेटी भी बनाई जाएगी, ताकि आवश्यकता पड़ने पर एकजुट होकर निर्णायक कदम उठाया जा सके। ( Sonipat latest News in Hindi )
मीटिंग में लिवासपुर से दयानंद फौजी, जयनारायण, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार, मास्टर सतीश शर्मा, बलराज सरोहा, राजेश सरोहा, सिद्धू सरोहा, दीपक सरोहा, प्रदीप, भगत सिंह, डॉ. भीम सरोहा सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। गौ रक्षा दल के मनीष राय की टीम ने भी बैठक में पहुंचकर समर्थन जताया।
इसके अलावा गांव जाट जोशी से भूतपूर्व प्रधान साहब सिंह, उमेद हुड्डा, राजेंद्र हुड्डा, कृष्ण हुड्डा, सुल्तान सिंह, सतीश, नरेंद्र मलिक, जसबीर हुड्डा और जयवीर हुड्डा ने भी बैठक में भाग लिया। फाजिलपुर से राजकुमार राणा और गढ़ शहजानपुर से रोहताश राणा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक मंदिर गिराने का नोटिस नगर निगम द्वारा सार्वजनिक रूप से वापस नहीं लिया जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा। पंचायत में यह भी चेतावनी दी गई कि यदि प्रशासन ने जनभावनाओं की अनदेखी की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। ( Sonipat News Abtak )