Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

हिसार में Birthday Party में बवाल, पुलिस कर्मियों पर हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर | Hisar latest News

Photo 1751943612117

Inभारत नगर हिसार में Birthday Party में तेज आवाज में म्यूजिक बजाने को लेकर बवाल

हिसार शहर के मिल गेट एरिया के भारत नगर में सोमवार की देर रात Birthday Party  में तेज आवाज में music बजाने को लेकर बवाल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस को पार्टी बना रहे युवकों ने बंधक बना लिया और उन पर हमला कर दिया। वही दो युवक छत से कूद गए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

 

Chaos over loud music at Hisar Bharat Nagar birthday party

सोमवार के दिन रात करीब 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिलेगी मिल गेट क्षेत्र के भारत नगर में कुछ युवक गली में तेज आवाज में music बजाकर birthday party मना रहे हैं। जिसकी वजह से पूरी कॉलोनी का माहौल खराब हो रहा है। सूचना मिलते ही 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गली में तेज आवाज में म्यूजिक बजाने वालों को समझाने का प्रयास किया। गली में जन्मदिन पार्टी मना रहे युवकों ने पुलिस की एक न सुनी और पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। किसी तरह पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद कुमार और अन्य पुलिसकर्मी आरोपियों के चंगुल से बाहर निकले और इसकी सूचना मिल गेट थाना पुलिस को दी।

 

पुलिस को आता देख छत से कूदे युवक

Chaos over loud music at Hisar Bharat Nagar birthday party

सूचना मिलते ही HTM Police Station Hisar पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर आरोपियों ने उनके ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जब पुलिस आगे बढ़ी तो कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों पर तेज धार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें चौकी इंचार्ज विनोद कुमार व महेंद्र घायल हो गए। इसके बाद पुलिस आरोपितों को खदेड़ने लगी तो दो युवक छत से कूद गए और जमीन पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

 

गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दिनेश नामक ( Dinesh Died) युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि आकाश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे Agroha Medical College रेफर किया गया है। वहीं घायल पुलिसकर्मियों को भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया और इसकी सूचना मिलते ही देर रात डीएसपी घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल डालने पहुंचे। ( Hisar latest News in Hindi )

इस संबंध में 12 क्वार्टर पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि भारत नगर में तेज आवाज में गली में म्यूजिक बजाने की सूचना देर रात मिली थी। सूचना मिलने के बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपितों ने उन्हें बंधक बना लिया और जब उनके चुंगल से बचकर निकलने का प्रयास किया तो उन्होंने तेज धार हथियारों और पत्थरों से हमला कर दिया। यह दौरान दो युवक अज्ञात प्रस्तुतियों में सबसे कूद गए जिनमें से एक युग की मौत हो गई है जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है। ( Hisar News Abtak )

Exit mobile version