Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

After Rain: बारिश से हिसार में जलभराव ; Hisar DC ने लगाई फटकार, जलभराव क्षेत्रों का किया निरीक्षण

07 DIPRO Photo 05 scaled

After Rain- बारिश के बाद Hisar DC अनीश यादव ने जल निकासी प्रबंधों का लिया जायजा


हिसार जिले में हुई भारी बारिश ( after rain) के बाद शहर में जलभराव की स्थिति बन गई। Hisar DC अनीश यादव ने सोमवार को जिले के शहरी इलाके में पानी निकासी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल निकासी के प्रबंधों को दुरूस्त रखें ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

 

After rain, Hisar DC  took stock of drainage arrangements

Hisar DC Anish yadav ने मील गेट, मेला ग्राउंड सेक्टर-23, ऑटो मार्केट, बरवाला बाईपास, फव्वारा चौक, सर छोटूराम चौक सहित अन्य इलाकों में स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने पंपिंग स्टेशनों, सीवरेज लाइनों और स्टॉर्म वाटर पंपिंग हाउस की कार्यप्रणाली को देखा और अधिकारियों से निकासी के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवरेज एवं ड्रेनेज सिस्टम की नियमित सफाई नियमित रूप से की जाए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अतिरिक्त जरूरत के समय पंप सेट, ट्रैक्टर इत्यादि जैसे आवश्यक संसाधन तैयार हालत में उपलब्ध हों। ( Hisar latest News in Hindi )

 

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि बरसात के दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करें। उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से हल करने के लिए वर्तमान में चल रही नई निर्माण योजनाओं को जल्द पूर्ण करें। इसके अलावा पुराने सिस्टम की सफाई, उनके आसपास पेड़ों की कटाई-छटाई व मरम्मत के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर आमजन को उच्चतम सुविधाएं प्रदान करें।

 


उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में शहर के ड्रेनेज सिस्टम को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। उपायुक्त अनीश यादव ने पुलिस लाइन हिसार-सिरसा रोड पर निर्माणाधीन पाइपलाइन प्रणाली, जो बरवाला बाईपास पंपिंग स्टेशन को ऋषि नगर स्थित 40 एमएलडी सीवरेज सिस्टम से जोड़ेने को लेकर 10 जुलाई तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त ने सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, अस्पतालों और मुख्य मार्गों से जलभराव को शीघ्र समाप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

 

 


निरीक्षण दौरे के दौरान नगर परिषद सीईओ हरबीर सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, एचएसवीपी के एक्सईएन भूपेंद्र सिंह, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक्सईएन बलकार रेड्डू सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। ( Hisar News Abtak )

Exit mobile version