Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Fatehabad News : फतेहाबाद में रोडवेज बस बाइक एक्सीडेंट, युवक गंभीर, गुरुग्राम से सिरसा जा रही थी बस

Screenshot 2025 0707 213220

 

Fatehabad Newsगुरुग्राम से सिरसा जा रही रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर

फतेहाबाद में सोमवार की देर शाम गुरुग्राम से सिरसा जा रही  बस और बाइक का ( Haryana roadways bus bike accident in Faridabad) एक्सीडेंट हो गया। बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही फतेहाबाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल घायल युवक का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं बस चालक ने भी बस को घटनास्थलकारी ही रोक दिया और बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया।

 

फतेहाबाद के सेक्टर 3 मोड़ पर Haryana Roadways bus bike accident 

मिली जानकारी के मुताबिक Haryana Roadways सिरसा डिपो की बस गुरुग्राम से चलकर सिरसा ( Gurugram to Sirsa ) जा रही थी। सोमवार शाम करीब 7 बजे बस फतेहाबाद के नए बस स्टैंड पर सवारियां उतारने और सिरसा की सवारियां लेने के बाद सिरसा के लिए रवाना हुई। बस चालक बस को सेक्टर 3 मोड से लेकर सिरसा की तरफ जा रहा था कि जैसे ही उसने सेक्टर तीन के मोड पर बस को मोड़ा तो बस और बाइक (फतेहाबाद में सोमवार की देर शाम गुरुग्राम से सिरसा जा रही हरियाणा रोडवेज बस और बाइक का ( Fatehabad accident ) एक्सीडेंट हो गया। की टक्कर हो गई। बस के टक्कर लगने से बाइक सवारी सहित सड़क पर गिर गया।

 

Haryana Roadways Bus की टक्कर लगने से सड़क पर गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल

Haryana Roadways bus की टक्कर लगने के कारण सड़क पर गिरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस चालक परिचालक सहित राहगीरों ने बाइक सवार को तुरंत ही संभाल और उसे उपचार के लिए फतेहाबाद शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे की सूचना मिलते ही फतेहाबाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थलकारी किस निरीक्षण किया। वहीं हरियाणा रोडवेज बस परिचालक ने बस में सवारी यात्रियों को दूसरी बस से सिरसा के लिए रवाना किया।

 

 

 

इस संबंध में फतेहाबाद शहर थाना के अंतर्गत आने वाली हुड्डा चौकी पुलिस इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम करीब 7:00 बजे सूचना मिली थी कि सेक्टर 3 मोड पर बस और बाइक की टक्कर हो गई है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और आगामी कार्रवाई घायल के बयान के आधार पर की जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। फिलहाल पुलिस में यह जांच करने में लगी हुई है कि हादसा किसकी गलती से हुआ है।

 

हरियाणा में अनौखी शादी, दुल्हे ने दुल्हन के घर जाने से किया इंकार, मंडप में नहीं अस्पताल में हुई शादी, जाने खास वजह,

जींद का गैंगस्टर गोलियों से छलनी, दोस्त गंभीर,

Exit mobile version