Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

CET Exam Hisar shuttle bus service route chart : दूसरे जिलों के लिए इन स्थानों से चलेंगी बसें

Screenshot 2025 0709 211958 2

CET Exam Hisar shuttle bus service route chart

हिसार के विभिन्न Bus Stand से अन्य जिलों में जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए चलाई जाएंगी बसें


CET Exam Hisar : जिला प्रशासन द्वारा सीईटी परीक्षा 2025 की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। हिसार, हांसी, बरवाला, अग्रोहा, आदमपुर, उकलाना, बालसमंद, खांडा खेड़ी, नारनौंद जैसे प्रमुख बस अड्ïडों से परीक्षार्थियों के लिए बसें रवाना होंगी। बाहर के जिलों में जाने वाले अभ्यार्थियों के लिए सुबह लगभग 4 बजे से बस सेवाएं आरंभ कर दी जाएंगी। दोनों दिनों में आयोजित चार शिफ्टों के लिए हिसार से अन्य जिलों में जाने वाले कुल 1 लाख 15 हजार 723 परीक्षार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है। हर दिन लगभग 755 बसों को भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय पर बस अड्डों पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

 

सिरसा व अन्य जिलों से हिसार परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों तक चलाई जाएगी Hisar shuttle bus service


इसी प्रकार दूसरे जिलों से CET Exam Hisar आने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक शिफ्ट में 275 बसों के जरिए करीब 16 हजार 688, जबकि भिवानी से 2 बसों में 102 परीक्षार्थी नई पुलिस लाइन से लाए जाएंगेे। इस तरह दोनों दिन कुल 277 बसों के माध्यम से लगभग 67 हजार 58 परीक्षार्थियों के हिसार पहुंचने की संभावना है। परीक्षा को लेकर 45 स्थानों पर 67 CET Exam Center Hisar में बनाए गए हैं। इनके लिए Hisar shuttle bus service 16 रूटों पर 150 बसें संचालित की जाएगी। शटल सेवा सुबह 6 बजे से शुरू होकर अंतिम परीक्षार्थी की वापसी तक लगातार जारी रहेगी।

हिसार में शटल बस सेवाओ का रूट इस प्रकार से रहेगा:


रूट नं 1 की Hisar shuttle bus service परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से जेएन आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुशीला भवन, एफसी कॉलेज फॉर वूमेन, श्री देवी भवन हाई स्कूल, एफसी कॉलेज रोड, दयानंद कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।


इसी प्रकार से रूट नं. 2 की Hisar shuttle bus service परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गुरु गोरखनाथ गवर्नमेंट कॉलेज, राजगढ़ रोड, ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, गुरु जंभेश्वर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जवाहर नगर, ब्लूमिंग डेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 15ए, कैंपस स्कूल, सीसीएसएचएयू के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।

 


रूट नं. 3 की Hisar shuttle bus service परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से सीआर छाजूराम लॉ कॉलेज, राजगढ़ रोड, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गंगवा, विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजगढ़ रोड, वीपीओ गंगवा, पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गंगवा के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।

 


रूट नं. 4 की Hisar shuttle bus service परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, गुरु नानक देव गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अर्बन एस्टेट- II, होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सूर्य नगर के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।

 


रूट नं. 5 की Hisar shuttle bus service परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।

 


रूट नं. 6 की Hisar shuttle bus service परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन, बाईपास दिल्ली रोड, दर्शन अकैडमी, मिर्जापुर रोड, दिल्ली बाईपास, दिल्ली पब्लिक स्कूल, नजदीक मैयड़ गांव, दिल्ली रोड के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।


रूट नं. 7 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जीएनजेएन गोयंका गर्ल्स हाई स्कूल, पड़ाव चौक, पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जहाजपुल, न्यू लहौरिया विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।


रूट नं. 8 की Hisar shuttle bus service परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से आईडीडीएवी जूनियर पब्लिक स्कूल, सेक्टर 14, महाराजा अग्रसेन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू अनाज मंडी के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।


रूट नं. 9 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से विजन इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नजदीक डियर पार्क के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।


रूट नं. 10 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल, तलवंडी राणा, एसआरएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, तलवंडी राणा के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।

 


रूट नं. 11 की Hisar shuttle bus service परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से सीआर (छाजूराम) जाट कॉलेज, सेंट कबीर रेजिडेंट एण्ड डे स्कूल, सेक्टर 13, डाबड़ा रोड, गवर्नमेंट आईटीआई, डाबड़ा रोड, हिसार, स्मॉल वंडर पब्लिक स्कूल, सेक्टर 16-17, सेंट मैरी स्कूल, डाबड़ा रोड, सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल, डाबड़ा रोड के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।


रूट नं. 12 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गवर्नमेंट कॉलेज, नलवा के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।

 


रूट नं. 13 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से द रॉयल सैनिक विद्यापीठ, वीपीओ रावलवास खुर्द तथा महारानी लक्ष्मी बाई कॉलेज, भिवानी रोहिल्ला के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।


रूट नं. 14 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से आस्था इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल गांव डोभी में छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।


रूट नं. 15 की Hisar shuttle bus service परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल बगला रोड के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।


रूट नं. 16 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से श्री चैतन्य फ्यूचर पाथवेज ग्लोबल स्कूल, अग्रोहा के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।

Exit mobile version