Rohtak Woman Murder Body Parts on Rail line
Rohtak News : रोहतक में रेलवे ट्रैक के पास वीरवार की देर शाम एक महिला के शव के टुकड़े मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दो युवक शाम को खाना खाने के बाद घूमने के लिए बाहर निकले थे कि रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे तो उन्हें महिला का हाथ और उसका पेट दिखाई दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस महिला के शव के टुकड़ों को इकट्ठा करने में लगी हुई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

रोहतक की एकता कॉलोनी के रहने वाले राहुल और उसका दोस्त बृहस्पतिवार की शाम को खाना खाने के बाद रेलवे ट्रैक की तरफ घूमने के लिए निकले थे। राहुल को रेलवे ट्रैक के पास एक हाथ संदिग्ध हालत में दिखाई दिया। जब राहुल ने पास जाकर देखा तो वहां पर पेट का टुकड़ा भी पड़ा हुआ था। राहुल ने तुरंत थी डायल 112 पुलिस टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचे तो देखा कि महिला की हत्या करके शव के टुकड़े कर यहां पर फेंका गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला की हत्या कहीं और की गई है और उसके शव के टुकड़े करके यहां पर फेंक दिया। ( Rohtak Woman Murder News )
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपितों ने महिला के शव के टुकड़ों पर केमिकल डालकर जलाने का भी प्रयास किया गया है। लेकिन महिला का शव पूरी तरह से जल नहीं पाया था कि उससे पहले राहुल की नजर उसे पर पड़ गई और उसने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया ताकि पुख्ता सबूत इकट्ठा किए जा सकें। पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
पुलिस की टीम में अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच करने में लगी हुई है और रोहतक जिले सहित आसपास के जिलों में गुमशुदा महिलाओं की जांच करने में लगी हुई है ताकि मृतक महिला की पहचान कर उसके हत्यारों को पकड़ा जा सके।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला के शव के टुकड़े यहां पर डालकर उनके ऊपर केमिकल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया गया है। क्योंकि केमिकल डालने की वजह से आसपास का घास फूस भी जला हुआ है। जब पुलिस ने शव के टुकड़े इक्ट्ठा किए तो पता चला कि यह शव महिला का है। पुलिस आसपास के एरिया में चेकिंग कर रही है लेकिन रात का अंधेरा पुलिस जांच में बाधा उत्पन्न कर रहा है। क्योंकि रेलवे ट्रैक के आसपास काफी झाड़ियां और घास फूस उगा हुआ है। ( Rohtak Woman Murder )
इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी जोगिंदर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम रेलवे ट्रैक के पास शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक हाथ और पेट के टुकड़े सहित शरीर के कुछ टुकड़े बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव के टुकड़े इक्ट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है।
पुलिस को महिला का एक हाथ जला हुआ और शरीर का कुछ हिस्सा बरामद हुआ है बाकी का शरीर नहीं मिला। झाड़ियों की वजह और अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया है। सुबह दोबारा से सर्च अभियान चला कर पूरे क्षेत्र की गहनता से तलाशी ली जाएगी।