Delhi Hisar Highway Hansi Sorkhi Karambir Accident
Hansi News : दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर बुधवार रात को हांसी क्षेत्र के गांव सोरखी में कावड़ यात्रा देखकर आ रहे एक बुजुर्ग को ट्राले ने टक्कर मार ( Sorkhi Accident ) दी। इस हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे को अंजाम देकर ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। बास थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात चला चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को Civil Hospital Hansi में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परियोजनाओं के हवाले कर दिया।
कांवड़ यात्रा देखकर आ रहे बुजुर्ग को ट्राले ने कुचला
मिली जानकारी के मुताबिक शिवरात्रि के दिन गांव सोरखी निवासी कर्मबीर अपने बेटे सुरेंद्र के साथ हाइवे से जा रही कावड़ यात्रा देखने के लिए गया हुआ था। रात को करीब 8 बजे जब दोनों बाप बेटा अपने घर आ रहे थे कि जब वह Delhi Hisar National Highway 9 पर पहुंचे तो सुरेंद्र किसी कारणवश पीछे रह गया और उसका पिता कर्मबीर हाईवे को पार करने लगा कि तेज रफ्तार से आए ट्राले ने सुरेंद्र को टक्कर ( Accident ) मार दी। ट्राली की टक्कर लगने की वजह से कर्मबीर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सुरेंद्र ने तुरंत ही अपने पिता को संभाला और ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद कर्मबीर को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस के अंतर्गत आने वाली सोरखी पुलिस चौकी से पुलिस Hansi civil hospital पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मौर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे सुरेंद्र की शिकायत पर अज्ञात कल चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। आजा ट्राला चला की पहचान के लिए पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
इस संबंध में पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात ट्रक ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव का civil Hospital Hansi में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।