Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Accident : जींद किलाजफरगढ में वाहन की टक्कर से युवक की मौत,

Accident : जींद किलाजफरगढ में वाहन की टक्कर से युवक की मौत,

Jind Julana Kilajaffargarh road Accident Man died

Jind News Today : जींद जिले के गांव किलाजफरगढ़ स्थित 152-डी के पास अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर ( Accident  ) मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति ने हालात बिगड़ने पर दम तोड़ दिया। जुलाना पुलिस ने व्यक्ति के शव को नागरिक अस्पताल जींद में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

 

करसोला निवासी दिनेश (40) बाइक पर सवार होकर गांव के पास ही भजन-कीर्तन कर घर लौट रहा था। उसके साथ सैमाण पुट्टी निवासी अमरजीत भी था। जब वो नैशनल हाईवे 152 डी के पास पहुंचे तो उनकी बाइक का पैट्रोल खत्म हो गया।

 

बाइक का तेल खत्म होने पर पैट्रोल लेने जा रहा था दिनेश

उन्होंने बाइक को पास ही एक ढाबे पर रोक दिया। वह बोतल में पैट्रोल लाने के लिए पंप की तरफ चल पड़ा और अमरजीत को बाइक के पास रुकने को कहा। जैसे ही वह 152-डी के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार ( Accident ) दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

 

 

भजन-कीर्तन से परिवार का कर रहा था पालन-पोषण: दिनेश जागरण में जाकर भजन-कीर्तन करता था। इससे उसके परिवार का पालन-पोषण हो रहा था। परिवार में उसके 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं। बड़ा बेटा दीपेंद्र 12वीं पास करके आई.टी.आई. कर रहा है। वहीं दूसरा बेटा दीपांशु नौवीं कक्षा में पढ़ता है और सबसे छोटी बेटी रितु अभी घर पर ही रहती है। ग्रामीणों का कहना था कि जहां पर Accident हुआ है वहां पर गौवंश भी मरा हुआ पड़ा था। अंदेशा है कि यह हादसा किसी बड़े वाहन ने किया है, जिसकी टक्कर से गौवंश की भी मौत हो गई।

Exit mobile version