Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Gohana Murder : चाचा की पिटाई का बदला लेने के लिए कर दी हत्या

FB IMG 1730421865888

Gohana madina Narender murder case update

Gohana News : गोहाना क्षेत्र के गांव मदीना में मारपीट की रंजिश में युवक ने साथियों के साथ मिलकर हत्या ( murder) कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

सोनीपत जिले के गांव मदीना का नरेंद्र खेती बाड़ी करता था। वह 19 जुलाई को रात लगभग 9 बजे घर के बाहर चारपाई पर बैठा हुआ था। उसकी पत्नी का आरोप है कि बोलैरो में आए 6-7 अज्ञात युवकों ने नरेंद्र पर हमला कर दिया।

नरेंद्र जान बचाने के लिए भागा लेकिन उसे हमलावरों ने दूसरी गली में पकड़ कर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। परिजन नरेंद्र को बचाने के लिए आए तो हमलावर भाग गए। नरेंद्र को उपचार के लिए PGI Rohtak ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया था। पत्नी की शिकायत पर Gohana police ने अज्ञात के खिलाफ murder केस दर्ज किया था।

Gohana CIA Police टीम ने मदीना गांव के अमन व भंडेरी गांव के अजय को गिरफ्तार किया। सी. आई.ए. के निरीक्षक वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि नरेंद्र ने लगभग 7-8 साल पहले अमन के चाचा के साथ मारपीट की थी। उसी रंजिश में अमन ने साथियों के साथ मिलकर नरेंद्र की हत्या की। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

Exit mobile version