Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Hisar Highway Accident: सोरखी गांव के पास ट्रक ने पीछे से कार को ठोका, मां बेटी गंभीर, रोहतक रेफर

हिसार दिल्ली हाइवे पर सोरखी के पास हादसा, आरोपी चालक ट्रक लेकर मौके से फरार

Hisar News : दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर हिसार जिले गांव सोरखी के पास एक रिट्ज कार को पीछे से एक ट्रक ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा रहा है वही ट्रक चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।

 

 

Hisar Delhi Highway sorkhi Village near accident

 

मिली जानकारी के मुताबिक गांव भैणी भैरो निवासी 28 वर्षीय सीमा व रोहतक जिले के गांव बेलमा निवासी उसकी मां रोशनी और उसका भाई दीपक रिट्ज कार में गांव सातरोड से अपने घर जा रही थी। कार में उसकी मां रोशनी भी बैठी हुई थी। जैसे ही वे गांव सोरखी के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। ट्रक की कार में टक्कर लगने से कार में बैठी सीमा और उसकी मां रोशनी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

 

राहगीरों ने घायलों को तुरंत हांसी के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसके बाद परिजनों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए रोहतक स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर डॉक्टरों द्वारा दोनों का उपचार किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सोरखी के हेड कांस्टेबल जयवीर अस्पताल पहुंचे। बास थाना पुलिस ने घायल सीमा के बयान दर्ज कर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version