Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Fertilizer Shops in Narnaund : CM Flying ने नारनौंद में खाद की दुकानों पर की छापेमारी, दुकानदारों में हड़कंप, दुकानदार को नोटिस

FB IMG 1679276694107 1

CM Flying raided fertilizer shops in Narnaund

हिसार सीएम फ्लाइंग टीम ने रविवार को हिसार जिले के Fertilizer Shops in Narnaund की दुकानों और गोदामों पर छापेमारी कर जांच की गई। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया और काफी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों पर शटर नीचे करके मौके से भाग गए। ‌इस दौरान दो दुकानों का स्टॉक और रिकॉर्ड सही पाया गया, जबकि एक दुकान पर रिकॉर्ड और स्टॉक में भिन्नता पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।

 

Hisar CM Flying इन्चार्ज सुनैना ने बताया कि टीम को शिकायत मिली थी कि ( Fertilizer Shops in Narnaund ) खाद विक्रेताओं के पास डीएपी और यूरिया का अनधिकृत स्टॉक हो सकता है। इसी आधार पर टीम ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए खेड़ी चौपटा में स्थित दो दुकानों का निरीक्षण किया।

 

पहली रेड श्योराण ट्रेडिंग कंपनी खेड़ी चौपटा पर हुई, जहां दुकानदार सतबीर सिंह की मौजूदगी में रिकॉर्ड और गोदाम की जांच की गई। यहां यूरिया और डीएपी खाद नहीं मिला और दुकान का लाइसेंस व रिकॉर्ड भी दुरुस्त पाया गया।

 

श्री राम ट्रेडिंग खाद विक्रेता को रिकॉर्ड में गड़बड़ी पर नोटिस जारी

दूसरी छापेमारी श्री राम ट्रेडिंग पर की गई, जहां गोदाम में 250 बैग डीएपी और 1175 बैग यूरिया पाए गए। लेकिन जब इनका मिलान पीओएस मशीन में दर्ज रिकॉर्ड (1651 बैग) से किया गया तो गड़बड़ी पाई गई। इस रिकॉर्ड में अनियमितता के चलते संबंधित विक्रेता को कृषि विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया।

इसके बाद टीम ने राखी शाहपुर गांव में स्थित एक अन्य खाद विक्रेता की दुकान पर छापा मारा, जहां 1015 बैग यूरिया और 1095 बैग डीएपी पाए गए। इनका रिकॉर्ड सही मिला।

 

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने कहा कि सरकार की स्पष्ट हिदायत है कि खाद वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर यूरिया व डीएपी खाद उपलब्ध करवाई जा रही है। यदि कोई दुकानदार अवैध रूप से खाद का भंडारण करता है या कालाबाजारी में शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Fertilizer Shops in Narnaund रेड का नेतृत्व Hisar CM Flying इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ कृषि विभाग से गुण नियंत्रक निरीक्षक डॉ. प्रियंका, एपीपीओ अरुण कुमार, एएसई सुरेंद्र और एचसी विजय मौजूद रहे।

Exit mobile version