CM Nayab Saini said my goal is to make Haryana zero crime state
अपराध और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरा लक्ष्य हरियाणा को एक ‘शून्य अपराध राज्य’ बनाना है।”
सीएम नायब सिंह सैनी ने पुलिस और सिविल प्रशासन को निर्देश दिए कि वे जमीनी स्तर पर एक टीम के रूप में कार्य करें ताकि अपराध और अपराधियों का प्रभावी तरीके से खात्मा किया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हरियाणा में अपराध दर में उल्लेखनीय गिरावट आई है, लेकिन इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए निरंतर और लक्षित प्रयास जारी रखने होंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि थाने में आने वाले हर व्यक्ति की शिकायत ध्यान से सुनी जाएं और उस पर त्वरित कार्रवाई हो।
बैठक में गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों को पूरी गंभीरता के साथ लागू किया गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम अब जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विभिन्न सडक़ मार्ग के ब्लैक स्पॉट, टेबल टॉप ब्रेकर की आवश्यकता, साइन बोर्ड, रोड मार्किंग, अवैध कट बंद करने व अन्य सुरक्षा उपायों के संबंध में फील्ड विजिट करके विस्तृत रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने हिट एंड रन के मामलों में अधिकारियों को त्वरित व सख्त फैसले लेने के निर्देश दिए।
बैठक में पिछले महीने हुई सडक़ दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई विशेष रूप से उन मामलों की जिनमें मृत्यु हुई थी। उन्होंने ने इन मामलों पर गहराई से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएं।
हिसार जिला उपायुक्त अनीश यादव ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि बिना पंजीकरण के इलेक्ट्रिक वाहनों के नियमन संबंधित मुद्दों हेतु ई-वाहन विक्रेताओं के साथ बैठक बुलाकर आवश्यक कदम उठाए।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सडक़ सुरक्षा समिति से पास किए गए एजेंडे पर अधिकारी गंभीरता से कार्य करें और जहां भी कमी नजर आए, उसे तुरंत दुरुस्त कराया जाए। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय सीमा में एक्शन टेकन रिपोर्ट अवश्य प्रस्तुत की जाए, ताकि समिति द्वारा की गई अनुशंसाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
बैठक के दौरान आरटीए विभाग द्वारा अप्रैल माह में की गई कार्रवाई की जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि कुल 324 ओवरलोड वाहनों का चालान करते हुए विभाग ने एक करोड़ 2 लाख 73 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, एसडीएम हिसार ज्योति मित्तल, एसडीएम बरवाला डॉ. वेद प्रकाश बेनीवाल, एसडीएम हांसी राजेश खोथ, एसडीएम नारनौंद मोहित मेहराणा, नगराधीश हरिराम, जीएम रोडवेज डॉ. मंगल सेन, सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, आरटीए संजय बिश्नोई, डीडीपीओ नरेंद्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, सीएमओ डॉ. सपना गहलावत, डॉ. तरुण, डॉ. गरिमा दहिया, डीआईओ दीपक भारद्वाज, एक्सईएन जतिन खुराना, बलकार रेड्डु, अनिल नरवाल, सुनील कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.