झज्जर बादली एनसीआर नहर अनिल शव बरामद
Jhajjar Beri News : झज्जर जिले के बेरी से एक युवक तीन दिन पहले अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया था। युवक गुरुग्राम के प्राइवेट नौकरी में काम करता था और उसका शव झज्जर जिले के बादली क्षेत्र की Badli NCR Minor से बरामद हुआ है। मृतक के परिजनों में हत्या की आशंका जताई है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
Jhajjar Beri Anil body found in Badli NCR Minor
मिली जानकारी के मुताबिक झज्जर जिले के बेरी गांव का रहने वाला अनिल गाड़ी में सवार होकर घर से निकला था। लेकिन वापस मुड़कर घर नहीं पहुंचा। अनिल कार सहितअज्ञात परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था। अनिल का शव बादली क्षेत्र से गुजरने वाली एनसीआर माइनर में मिला है। जबकि उसकी गाड़ी का कोई अता पता नहीं चला और उसका मोबाइल फोन भी अनिल के शव से कई किलोमीटर दूर झाड़ियां में फंसा हुआ मिला है।
मृतक की पहचान बेरी निवासी 30 वर्षीय के अनिल रूप में हुई है। बता दें कि 4 जुलाई को अनिल अपनी क्रेटा गाड़ी में सवार होकर बेरी से 20 किलोमीटर दूर खापरवास गांव में स्थित अपने फार्म हाउस में जाने की बात कहकर निकला था। परिजनों के अनुसार न तो वह अपने फार्म हाउस पर पहुंचा और ही घर वापस लौटा। इसी दिन बेरी थाना में अनिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
पुलिस तलाश कर रही थी। अनिल का शव बादली से गुजर रही एन. सी. आर. माइनर में पड़ा होने की सूचना बादली थाना पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और शव को माइनर से बाहर निकाला गया। पहचान के प्रयास किए गए तो मृतक की पहचान बेरी निवासी अनिल के रूप में हुई।
क्या कहते है अधिकारी
बादली थाना प्रभारी सुरेश हुड्डा ने बताया कि बादली एनसीआर माइनर में युवक का शव मिला होने की सूचना मिली थी। शव की पहचान अनिल निवासी बेरी के रूप में हुई है। 4 जुलाई से वह लापता था। सूचना बेरी थाना पुलिस को दी गई तो वह मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई। मौके पर एफ.एस.एल. टीम ने भी पहुंचकर जांच की है। पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकेगा कि युवक की मौत कब और कैसे हुई है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.














