Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

DGP Haryana के ट्वीट से टूटी जींद पुलिस की नींद: पुलिस ने प्राइवेट बस को इंपाउंड किया

DGP Haryana Twitter post: Jind police bus impound

Jind News Today : जींद जिले में एक प्राइवेट बस और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। ऑटो में टक्कर मारकर बस चालक बस सहित मौके से फरार हो गया। DGP Haryana ने जब अपने ट्विटर हैंडल पर मैसेज किया तो जींद पुलिस हरकत में आई और बस को इंपाउंड कर 33 हजार का चालान काट दिया।

 

 

 

थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक शमशेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन समिति की एक बस के चालक द्वारा लापरवाही से एक ऑटो को टक्कर मारने का मामला पुलिस महानिदेशक, हरियाणा ( DGP Haryana OP Singh ) के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया था।

 

DGP Haryana की पोस्ट देखते ही जींद पुलिस के पसीने छूट गए और जींद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत बस चालक का 33 हजार रुपये का नियमानुसार चालान करके बस को नियमानुसार इपांउंड किया गया । तथा बस के अंदर मौजूद सवारियों को बस स्टैंड जींद पर सुरक्षित छोड़ा गया ।

जींद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि-

किसी भी वाहन चालक द्वारा लापरवाही, यातायात नियमों की अनदेखी या किसी की जान को खतरे में डालने वाली हरकत पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह निजी वाहन हो या परिवहन समिति की बस।

 

सफीदों विधायक रामकुमार गौतम का मामला पकड़ने लगा तुल, महापंचायत में ठोस कदम उठाएगा जाट समुदाय, छतीस बिरादरी का मिल रहा समर्थन,

खुशी नर्सिंग कॉलेज विवाद गहराया, महिला आयोग के सामने छात्राओं ने कॉलेज में अश्लील फिल्म चलने की वीडियो दिखाई, अध्यक्ष को करनी थी एक कल छात्रा से निजी बातचीत, अन्य छात्राओं को कमरे से बाहर निकाला, छात्राओं ने ऑडियो वीडियो सहित रखे सबूत, पूरी न्यूज बिल्कुल फ्री में पढ़ें, क्लिक करें

Exit mobile version