Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं बोली: बाथरूम में भी सुरक्षित नहीं; चेयरमैन महिला आयोग के सामने गिड़गिड़ाते रहे, Hisar Latest News

Khushi Nursing college Vivad Hisar latest news

Hisar Latest News : हिसार जिले के खुशी नर्सिंग कॉलेज का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के सामने हिसार में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने कहा कि कॉलेज का चेयरमैन शराब के नशे में हॉस्टल के कमरों में ही नहीं बल्कि उनके बाथरूम में भी घुस जाता है। जो छात्राएं उनका विरोध करती हैं उन्हें प्रताड़ित किया जाता है जबकि अध्यक्ष के पक्ष में बोलने वाली छात्राओं के सरेआम कॉलेज में ही जन्मदिन पार्टी मनाई जाती है।

 

छात्राओं ने कहा कि खुशी नर्सिंग कॉलेज की इमारत पर रंग पेंट का कार्य चल हुआ है और उनके बाथरूम ऊपर दरवाजे तक नहीं है। दीवारों पर रंग पेंट करते समय कार्यक्रम को बाथरूम के अंदर का दृश्य भी साफ दिखाई देता है। वही रात के समय कॉलेज के अध्यक्ष जगदीश गोस्वामी शराब के नशे में हॉस्टल के कमरों में ही नहीं बल्कि उनके बाथरूम में भी घुस जाते हैं और उन्हें यौन उत्पीड़न किया जाता है।

 

चेयरमैन का विरोध करने पर प्रताड़ना, पीठू छात्राओं की कॉलेज में जन्मदिन पार्टी

Khushi Nursing College kagsar की छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो छात्राएं खुशी नर्सिंग कॉलेज के अध्यक्ष जगदीश गोस्वामी व अन्य स्टाफ के किसी गलती का विरोध करती हैं तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता है जबकि अध्यक्ष को कॉर्पोरेट करने वाली छात्राओं की जन्मदिन पार्टी कॉलेज में ही धूमधाम से मनाई जाती है।

 

खुशी नर्सिंग कॉलेज का चेयरमैन जगदीश गोस्वामी महिला आयोग की टीम के सामने ही जोर-जोर से चिल्लाता रहा कि उसे भी बोलने का मौका दिया जाए ताकि वह भी अपना पक्ष रख सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने कॉलेज में रहने वाली लड़कियों के लिए सख्त नियम बनाए हैं, ताकि छात्राएं सुरक्षित रहे। लेकिन कुछ छात्राएं इसी का विरोध कर रही हैं।

नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं बोली: बाथरूम में भी सुरक्षित नहीं; चेयरमैन महिला आयोग के सामने गिड़गिड़ाते रहे, Hisar Latest News
खुशी नर्सिंग कॉलेज कागसर के चेयरमैन जगदीश गोस्वामी महिला आयोग की टीम के सामने गिड़गिड़ाते हुए।

उन्होंने कहा कि पिछले ढाई दशक से वह कल चला रहे हैं लेकिन आज तक एक भी दाग उनकी छवि और कॉलेज पर नहीं लगा। लेकिन जैसे ही उन्होंने हॉस्टल इंचार्ज को नए नियुक्त किया और नए नियम लागू किए हैं तब से छात्राओं को तकलीफ होने लगी है। उन्होंने कालेज के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के पर्सनल पार्सल पर रोक लगाई है और सुबह उठकर उन्हें योग करवाया जाता है। जबकि श्याम के समय उन्हें एक्स्ट्रा क्लास में पढ़ाया जाता है जो कि किसी भी कॉलेज में ऐसा नहीं होता।

 

आपको बता दें कि हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया सहित पूरी टीम ने वीरवार को खुशी नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया था। महिला आयोग की टीम नहीं कॉलेज में कई कमियां अपनी आंखों से देखते हुए उजागर की थी की कॉलेज के बाथरूम में नल नहीं है और ना ही पीने के पानी, साथ ही बाथरूम के दरवाजों पर कुंडी तक नहीं है। ऐसे में छात्राओं की सुरक्षा और उनकी गोपनीयता पर सवाल खड़े किए थे।

 

छात्राओं ने बताया कि कॉलेज में केवल दो ही अध्यापिकाएं हैं और उनके सहारे ही उनकी पढ़ाई करवाई जा रही है जबकि प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राओं को सीनियर छात्राओं से पढ़वाया जाता है। हिसार लघु सचिवालय स्थिति इस मीटिंग की कवरेज कर रहे पत्रकारों को रेनू भाटिया ने कवरेज करने से रोकते हुए बाहर जाने के लिए कह दिया ताकि छात्राएं अपनी समस्याएं खुलकर महिला आयोग की टीम के सामने रख सकें और उनकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाए।

 

पिछले कई दिनों से कॉलेज की छात्राएं कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगा रही हैं कि उन्हें कॉलेज में गंदे गंदे गानों पर नाचने के लिए मजबूर किया जा रहा है साथ ही जो छात्राएं इसका विरोध करती है उन्हें प्रताड़ना दी जाती है। छात्राओं ने महिला आयोग की टीम के सामने बताया कि कॉलेज में दूध गर्म करने के भी ₹10 लिए जाते हैं और पानी गर्म लेने के लिए भी अलग से पैसे वसूले जाते हैं।

 

https://youtu.be/ubknvXI3o3g?si=0UO_1VJ4VT98uSvQ
रामकुमार गौतम विवाद : गौतम ने सैनी समाज और बानिया समाज को दी गाली; बुढ़ापे में ले लिया पंगा

खुशी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज में बुनियादी सुविधा उपलब्ध करवाने के नाम पर उनसे मोटी फीस तो वसूल ली जाती है लेकिन कॉलेज में ना तो उनको पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था है और ना ही स्वस्थ भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। जबकि फीस और जूर्माने के नाम पर उन्हें बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है। कॉलेज में साफ सफाई भी ठीक तरह से नहीं है और यहां का पढ़ने का माहौल बिल्कुल खराब हो चुका है।

 

महिला आयोग की टीम ने वीरवार को खुशी नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण करने के दौरान छात्राओं उनके पैरेंट्स के साथ-साथ कॉलेज प्रबंधन और अध्यक्ष को भी हिसार लघु सचिवालय में उपस्थित होने के आदेश दिए थे ताकि वह दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की जांच को शुरू कर सकें। कॉलेज की छात्राओं द्वारा पिछले काफी समय से इस मामले को लेकर शिकायत की जा रही थी जिस प्रकार वही शुरू हो चुकी है।

 

महिला आयोग और जिला प्रशासन द्वारा जांच करने पर ही तस्वीर साफ हो पाएगी की छात्राओं के आरोपों में कितनी सच्चाई है और कितनी वह झूठ बोल रही हैं। वही कॉलेज चेयरमैन जगदीश गोस्वामी दावे कर रहे हैं कि उन्होंने कॉलेज में सख्त नियम बनाए हैं जिसकी वजह से उन पर बेवजह झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। यह सब तो पता जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किसकी बातों में कितनी सच्चाई है। हरियाणा अब तक न्यूज़ किसी भी पक्ष के दावे और आरोपों की तस्दीक नहीं करता।

 

खुशी नर्सिंग कॉलेज में महिला आयोग की टीम ने निरीक्षण करते हुए उजागर किया मामला,

Exit mobile version