Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

लिफ्ट देकर कर्मचारी से लूट: लूटपाट मामले में चार गिरफ्तार, Bhiwani Robbery News

Dhanana Mittathal Road Bhiwani Robbery News

Bhiwani Robbery News : कर्मचारियों को लिफ्ट देकर मारपीट कर लूट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। भिवानी पुलिस लूटपाट के मामले के इन चारों आरोपियों को प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने भिवानी जिले के गांव धनाना के पास कर्मचारी से मारपीट कर लूटपाट की थी।

गांधी जयंती के दिन लूट 

भिवानी जिले के गांव धनाना मित्ताथल रोड़ पर कार और बाइक सवार युवकों ने गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को एक कर्मचारी को अपनी गाड़ी में लिफ्ट देकर लूटपाट की थी। पुलिस पिछले काफी समय से आरोपितों को तलाश कर रही थी। गुजरानी मोड़ पुलिस चौकी भिवानी पुलिस ने इस लूटपाट में शामिल चार आरोपितों को प्रोटेक्शन वारंट पर लिया है।

 

भिवानी पुलिस द्वारा लूटपाट के मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपितों को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भिवानी जिले के गांव बडेसरा निवासी अमन पुत्र रणधीर, राजेश पुत्र कंवर सिंह, सागर पुत्र सुरेश कुमार तथा राहुल पुत्र राजा के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों आरोपितों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था और रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

 

पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों से लूटपाट वाली जगह की निशानदेही करवाई। इसके अलावा वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल तथा एक बलेनो कार बरामद की है।

 

सदर थाना भिवानी के अंतर्गत पुलिस चौकी गुजरानी मोड़ के इंचार्ज एएसआई देवेंद्र कुमार ने बताया कि माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस रिमांड अवधि पूर्ण होने के उपरांत चारों आरोपियों को रोहतक की सुनारिया जेल भेज दिया है।

तिगड़ाना गांव के पास पेशाब करने के बहाने लूट करने के लिए बुलाए साथी

गौरतलब है कि इस संबंध में जिला भिवानी में कार्यरत एक पुलिस कर्मचारी ने थाना सदर पुलिस भिवानी में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि दिनांक 02.10.2025 को वह ड्यूटी समाप्त कर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान उसने जी. गुप्ता अस्पताल के पास से एक कार चालक से लिफ्ट ली। कार चालक गांव तिगड़ाना से आगे कुछ दूर चलने पर पेशाब करने के बहाने गाड़ी से उतरा और फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया।

मारपीट कर नगदी व मोबाइल फोन छीना

कुछ ही देर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक मौके पर पहुंचे, जिनमें से दो युवक कार में बैठ गए। इसके बाद आरोपी शिकायतकर्ता को धनाना से मित्ताथल रोड की ओर ले गए, जहां कार में पीछे बैठे दो युवकों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर उसकी जेब से रुपये व मोबाइल फोन छीन लिए तथा कुछ दूरी आगे खेतों में फेंक कर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर थाना सदर भिवानी में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

 

 

Exit mobile version