Driver dies in Bahadurgarh road accident, accident happened near Asoda toll on KMP
Bahadurgarh news today : कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस- वे (KMP) पर आसौदा टोल के पास एक आइसर कम्पनी की गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक ट्राला में जा टकराई। जिससे गाड़ी चालक की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मृतक के भाई ने ट्राला चालक पर बिना इंडिगेटर, बिना रिफ्लेक्टर व बिना साइन बोर्ड के सड़क पर गाड़ी करने का आरोप लगाते हुए हादसे के लिए उसे जिम्मेवार ठहराया है।
आसौदा थाना पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान कुलदीप निवासी सीकरी जिला करनाल के रूप में हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव सीकरी निवासी नरेश ने बताया कि उसके पास आइसर कम्पनी की 2 बड़ी गाड़िया है। एक गाड़ी वह स्वयं चलाता है और दूसरी गाड़ी उसका बड़ा भाई कुलदीप चलाता है। शुक्रवार को उसका भाई कुलदीप गुड़गांव से गाड़ी लोड करके करनाल के लिए चला था। वह भी पीछे पीछे अपनी गाड़ी से चल रहा था।
जब वे के.एम.पी. पर आसौदा टोल के पास पहुंचे तो सड़क पर एक ट्राला खड़ा हुआ था। आरोप है कि चालक ने अपना ट्राला को बिना इंडिगेटर, बिना रिफ्लेक्टर लाइट व बिना साईन बोर्ड खड़ा कर रखा था। अंधेरा होने के कारण उसके भाई कुलदीप को ट्राला दिखाई नहीं दिया और उसकी गाड़ी ट्रक टाला से जा टकराई।
उसने अपने भाई को राहगीरों की मदद से बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पी. जी.आई.एम.एस. के लिए पहुंचाया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।