Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास मिला युवक का शव, ट्रेन से कटकर आत्महत्या की आशंका

Dead body of youth found near Bahadurgarh railway station, suspected to have committed suicide by getting hit by train

Bahadurgarh News Today : बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। आंशका जताई जा रही है कि युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की हो। इसकी सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान के प्रयास शुरू किए, मगर उसकी पहचान नहीं हो पाई।

शव को पहचान व पोस्टमार्टम के लिए 72 घंटे के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। जांच अधिकारी ए.एस.आई राकेश ने बताया कि थाना में सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के नजदीक एक युवक का शव पड़ा हुआ है।

इसकी सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। मगर मृतक के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान संभव हो सके।

शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। मृतक की उम्र 25-30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। मृतक की पहचान से संबंधित सूचना सभी चौकियों व थानों में दे दी गई। साथ ही रेलवे स्टेशन बहादुरगढ़ के आसपास के एरिया में मृतक के हुलिये के आधार पर पहचान के प्रयास जारी है।

Exit mobile version