Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

सरकार की असंवेदनशील नीति से गई किसान रामभगत की जान, मृतक किसान के घर पहुंची सांसद कुमारी सैलजा

 Farmer Rambhagat lost his life due to the insensitive policy of the government, and MP Kumari Selja reached the house of the deceased farmer
Hisar News Today: हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कुमारी सैलजा ने उकलाना के किसान रामभगत की आत्महत्या पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि डीएपी खाद की कमी के चलते किसान रामभगत को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा।
कुमारी सैलजा ने कहा कि यह घटना भाजपा सरकार की असंवेदनशील नीतियों का परिणाम है। यदि समय पर खाद उपलब्ध होती, तो एक मेहनतकश किसान की जान बच सकती थी।


Hisar News Today: हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कुमारी सैलजा ने उकलाना के किसान रामभगत की आत्महत्या पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि डीएपी खाद की कमी के चलते किसान रामभगत को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा।
कुमारी सैलजा ने कहा कि यह घटना भाजपा सरकार की असंवेदनशील नीतियों का परिणाम है। यदि समय पर खाद उपलब्ध होती, तो एक मेहनतकश किसान की जान बच सकती थी।

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार को पीडि़त परिवार की सुध लेनी चाहिए। परिवार की मदद करनी चाहिए। मृतक किसान रामभगत 2 एकड़ से भी कम जमीन का मालिक था। सरकार को समय पर किसानों को खाद व बीज उपलब्ध करवाने चाहिए और फसलों की सही खरीद सुनिश्चित करनी चाहिए।

सैलजा ने गांव भिखेवाला में किसान रामभगत के घर पहुंच कर उनके परिजनों को सांत्वना दी। सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि किसान इन दिनों खाद की किल्लत झेल रहा है और खाद की कमी के चलते गेंहू की फसल की बिजाई लेट हो रही है। हरियाणा में 23 लाख हेक्टेयर से ज्यादा रकबे में गेंहू की फसल की बिजाई होती है, जो देश के अन्न भंडारण में अहम योगदान है।

उन्होंने कहा कि अगर अकेले गेंहू की फसल की बात करें तो इतने रकबे के लिए 60 लाख डीएपी खाद के बैग की जरूरत होती है। गेंहू की फसल की बिजाई अक्टूबर में शुरू हो जाती है, ऐसे में सरकार को सितम्बर माह में ही डीएपी खाद का प्रबंध करना चाहिए था। ताकि किसानों को डीएपी खाद की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ता।

 

Haryana person missing : हिसार से कॉलेज की छात्रा युवक संग फुर्र, नगदी व कागजात लेकर घर से भागी युवती

Haryana person missing : हिसार से कॉलेज की छात्रा युवक संग फुर्र, नगदी व कागजात लेकर घर से भागी युवती
Exit mobile version