Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Haryana person missing : हिसार से कॉलेज की छात्रा युवक संग फुर्र, नगदी व कागजात लेकर घर से भागी युवती

हिसार के शांति नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को डिस्कार्ड में बताया कि उसकी 21 वर्षीय बेटी बीकॉम पास है और 8 अक्टूबर को सुबह करीब 9-10 बजे धक्का बस्ती का रहने वाला अश्वन उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि घर से जाते समय उसकी बेटी अपने कागजात वह 30 हजार रुपए नगद अपने साथ ले गई।

पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी बेटी की तलाश की जाए और उसकी बेटी का रंग गेहुआ, हस्ट पुष्ट शरीर, बाल लंबे हैं और उसकी उम्र 21 साल है तथा पैरों में हल्के पीले रंग की चप्पल पहने हुए हैं। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

Haryana person missing : हिसार से विवाहिता नगदी व जेवरात लेकर फरार

Haryana person missing : हिसार से विवाहिता नगदी व जेवरात लेकर फरार
Exit mobile version