Hisar Haryana News: 12th class student missing from Barwala, and youth from Sonipat district accused of kidnapping her
दुर्जनपुर गांव के स्कूल पढ़ने गई छात्रा बीच रास्ते लापता
Haryana News Today : हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव कुंभा से पास के गांव में पढ़ने गई 12वीं कक्षा की छात्रा स्कूल पहुंचने से पहले बीच रास्ते अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उन्हें शक है कि उनकी बेटी को सोनीपत जिले का युवक भगाकर ले गया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज करके लड़की की तलाश कर शुरू कर दी है।
घर से स्कूल जाने का बहाना बनाकर प्रेमी संग फरार
बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में कुंभा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी पास के गांव दुर्जनपुर के स्कूल में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। वह अन्य दिनों की तरह 21 अक्टूबर की सुबह करीब 7 बजे स्कूल के लिए घर से गई थी लेकिन जब दोपहर को छुट्टी होने के बावजूद भी वह घर नहीं पहुंची तो उन्होंने स्कूल में संपर्क किया तो पता चला कि आज वह स्कूल में ही नहीं आई।
सहपाठी छात्राओं ने बताया सोशल मीडिया पर सोनीपत के योग से थी दोस्ती
पुलिस को डिस्कंट में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की तमाम रिश्तेदारियों और जान पहचान की जगह पर तलाश की परंतु वहां से भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद उन्होंने उसकी बेटी के साथ पढ़ने वाली अन्य छात्राओं से पूछताछ की तो पता चला कि उसकी बेटी फोन पर सोशल मीडिया के माध्यम से सोनीपत जिले के एक युवक से उसकी बेटी की दोस्ती थी और वो उससे बातचीत करती थी। इसलिए उन्हें शक है कि कहीं उसकी बेटी को सोनीपत जिले के गांव मिरारपुर जाटान निवासी अरुण उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है।