Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Barwala college में परीक्षा देने गई छात्रा लापता

Barwala college में परीक्षा देने गई छात्रा लापता
Girl student who went to take exam in Barwala college is missing

हिसार जिले के Barwala college में परीक्षा देने गई एक छात्रा अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने छात्रा के चचेरे भाई की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हिसार जिले के गांव फरीदपुर निवासी युवक ने उकलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी चचेरी बहन Government College Barwala में BA-II Year वर्ष की पढ़ाई कर रही है। वो कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए गांव से हर रोज सुबह कॉलेज जाती थी और Barwala college में अपनी पढ़ाई कर वापस घर आ जाती थी। 1 मई को उसकी बहन बरवाला कॉलेज में परीक्षा देने के लिए गई थी। लेकिन देर शाम तक भी वापस नहींं आई।

 

काफी इंतजार करने के बाद उसने अपने परिजनों के साथ अपनी चचेरी बहन की तलाश की, लेकिन उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। उसकी चचेरी बहन की उम्र साढ़ेे 18 साल, रंग गेहूंआ, कद 5 फीट 2 ईंच, पेंट शर्ट पहने हुए है। उकलाना थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर उसकी चचेरी बहन की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

Exit mobile version