Fasal Bima claim Kisan pradarshan in Loharu
Bhiwani Loharu News : करोड़ों रुपयों के फसल बीमा क्लेम ( Fasal Bima Claim ) भुगतान को लेकर किसानों ने लघु सचिवालय परिसर में धरने प्रदर्शन के दौरान अर्धनग्न होकर 22 में दिन प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
लोहारू के लघु सचिवालय कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन महापड़ाव डाले बैठे किसानों ने 22वें दिन शहर में अर्धनग्न प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि सडक़ से संसद तक किसानों का फसल बीमा क्लेम भुगतान का मामला गूंज रहा है। अब सरकार को मामले में संज्ञान लेकर किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए।
इससे पहले धरने के दौरान एडवोकेट कविता आर्य और पृथ्वी सिंह गोठड़ा के संचालन में धरने के दौरान किसानों ने सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि संसद में कई सांसदों द्वारा किसानों की बीमा क्लेम भुगतान ( Fasal Bima Claim ) का मामला उठाया गया है। इसके बाद सरकार को किसान हित में इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।
किसान नेता मास्टर जगरोशन ने कहा कि Fasal Bima Claim आंदोलन के साथ ही साथ स्मार्ट मीटर योजना का जमकर विरोध किया जाएगा तथा सरकार को डीएपी व यूरिया खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवानी होगी। बुधवार को लघु सचिवालय परिसर में किसान महापड़ाव के दौरान सैकड़ों किसान एकत्रित हुए और बाद में उन्होंने हाथों में झंडे और बैनर लेकर शहर में अर्धनग्न प्रदर्शन किया।