Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Bhiwani News: भिवानी विशाल मर्डर केस में चार गिरफ्तार

Screenshot 2025 0807 070849

Bhiwani Bhoja Wali Devi Area Murder

Bhiwani News : थाना सिविल लाईन पुलिस भिवानी ने विशाल हत्या मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरेश निवासी पुराना बस अड्डा भिवानी ने थाना सिविल लाइन पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि शिकायतकर्ता की राजीव चौक पर मिट की दुकान है। 

 

 

उनकी प्रेम दास के परिवार से पुराने रंजिश चली आ रही है चार अगस्त की रात के समय शिकायतकर्ता व विशाल पुत्र राजेंद्र मोटरसाइकिल पर दुकान से घर की तरफ आ रहे थे जब शिकायतकर्ता क्राउन प्लाजा पुराना बस अड्डा Bhiwani के पास पहुंचे तो रबीन व उसके अन्य साथियों ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी और टक्कर मारने के बाद शिकायतकर्ता व विशाल उर्फ लकी पर तेजधार हथियार व ईटों से हमला कर दिया था।

 

 

 

इसके बाद शिकायतकर्ता और विशाल उर्फ लकी को इलाज के लिए Bhiwani civil Hospital ले जाया गया था जहां पर इलाज के दौरान घायल विशाल की मौत हो गई थी वहीं शिकायतकर्ता का ईलाज के सामान्य अस्पताल भिवानी में भर्ती कराया गया था जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत थाना सिविल लाइन भिवानी में केस दर्ज किया था।

Exit mobile version