Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

फतेहाबाद में कॉमर्शियल मात्रा में नशीली गोलियों (Narcotic Pills ) सहित आरोपी काबू

Fatehabad arrest drug peddler with narcotic pills

फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनसी सेल फतेहाबाद की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को कॉमर्शियल मात्रा में नशीली गोलियों ( Narcotic pills ) सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हैप्पी पुत्र रूल्दू राम निवासी वार्ड नं. 1, शक्ति नगर फतेहाबाद के रूप में हुई है। आरोपी को आगामी कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। ( Fatehabad News Today )

 

 


एएनसी सेल फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि एएनसी सेल टीम एएसआई मेजर सिंह के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए फतेहाबाद बाईपास के पास गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि आरोपी हैप्पी अपने मकान पर नशीली गोलियां बेचने का काम करता है। सूचना की पुष्टि के बाद टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को शक्ति नगर स्थित उसके घर के पास से narcotic pills सहित काबू किया गया।

 


पुलिस जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से Etizolam 0.5 MG की 6 पत्तियां (कुल 60 गोलियां) और Tramadol Hydrochloride Acetaminophen Tablets की 1 पत्ती (15 गोलियां) बरामद की गईं। बरामद गोलियां एनडीपीएस एक्ट की अनुसूची के अनुसार कॉमर्शियल मात्रा की श्रेणी में आती हैं।

 


बरामद narcotic pills को नियमानुसार सील व जब्त कर लिया गया है। मौके पर पहुंचे डीएसपी नर सिंह, एचपीएस ने बरामदगी की कार्यवाही की पुष्टि की। जांच में पाया गया कि आरोपी हैप्पी पुत्र रूल्दू राम उपरोक्त ने अपने कब्जे में रखी गोलियों के माध्यम से धारा 22(C), 61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध किया है। इस संबंध में केस संख्या 407 दिनांक 30.10.2025 थाना शहर फतेहाबाद में दर्ज किया गया है।

 


जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी से narcotic pills की सप्लाई चैन व अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

 

Exit mobile version