Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

फतेहाबाद Heroin supplier गिरफ्तार : CIA Police ने हेरोइन तस्करी नेटवर्क के मुख्य सप्लायर किया काबू

Heroin supplier arrest fatehabad CIA Police

हेरोइन सप्लाई चैन का बड़ा खुलासा

CIA Police फतेहाबाद ने हेरोइन तस्करी नेटवर्क के मुख्य Heroin supplier को गिरफ्तार कर ड्रग सप्लाई चेन को बड़ा झटका दिया है। आरोपी से पूछताछ में कई अहम खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है। नशा तस्करी नेटवर्क पर पुलिस उनकी रीढ़ पर सीधी चोट करार दे रही है। इससे पहले पुलिस ने इसी मामले में एक युवक को मौके से काबू किया था।

 


सीआईए फतेहाबाद प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि अपराध जांच शाखा के ASI बसंत सिंह व टीम भूना रोड पर गश्त कर रही थी, इसी दौरान शनि देव नर्सरी के पास संदिग्ध गतिविधि में घूम रहे एक युवक को रोका गया था। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम भारत पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी गुरुनानकपुरा फतेहाबाद बताया। तलाशी में उसकी जेब से मोमी पाउच में 16.25 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई थी, साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त की गई थी। ( Fatehabad Heroin supplier arrest )

 


पूछताछ गहराई से करने पर भारत ने खुलासा किया कि वह यह हेरोइन उदयभान पुत्र राजेश कुमार निवासी वार्ड नं. 21, गुरुनानकपुरा मोहल्ला, फतेहाबाद से खरीदकर सप्लाई (Fatehabad drug network ) करता था। इस महत्वपूर्ण जानकारी के बाद सीआईए टीम ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य सप्लायर उदयभान को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पुष्टि हुई कि उदयभान Fatehabad drug network का प्रमुख सप्लायर है और लंबे समय से नशा तस्करी से जुड़ा हुआ है।

 


मामले में मुकदमा संख्या 432, दिनांक 13.11.2025, धारा 21B/61/85 NDPS एक्ट के तहत थाना शहर फतेहाबाद में पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। अब मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस नेटवर्क की आगे की कड़ियों, सप्लाई सोर्स और अन्य शामिल व्यक्तियों की पहचान में जुटी है। आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा और मामले की विस्तृत तरीके से जांच जारी है।

Exit mobile version