Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Bhuna News : गोरखपुर हत्याकांड में खुलासा ; भतीजा गिरफ्तार, हत्या कर शव नहर में फेंका

FB IMG 1762477383046

Fatehabad Bhuna Gorakhpur Dilbag murder case

 

Bhuna News : फतेहाबाद में चाचा की हत्या कर शव को प्लास्टिक की थैली में बांधकर भाखड़ा नहर में फेंकने के मामला सामने आया है।  भूना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में लगी हुई है ताकि आरोपित के खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठा किया जा सके। जिसको अदालत से सजा दिलवाने में मदद मिले।

 

भूना के गोरखपुर में मामूली रंजिश में चाचा की हत्या, शव प्लास्टिक की थैली में बांधकर भाखड़ा नहर में फेंका


थाना भुना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 05.11.2025 को गांव गोरखपुर निवासी दिलबाग सिंह पुत्र पंडी ने बयान दर्ज करवाया था कि उसका भाई लक्ष्मण सिंह, जो खेतीबाड़ी करता था, दिनांक 31 अक्टूबर से लापता था। परिजनों द्वारा लगातार तलाश करने के बाद दिनांक 05 नवम्बर 2025 को भाखड़ा नहर के काजल हेड के पास एक प्लास्टिक की थैली में बंधा शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान उसके भाई लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई। ( Fatehabad News Today )


बयानकर्ता ने संदेह व्यक्त किया कि उसके भतीजे विजेंद्र सिंह पुत्र मनफूल, जो उसके भाई लक्ष्मण से रंजिश रखता था, ने ही उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। इस संबंध में थाना भुना में अभियोग संख्या 328 दिनांक 05.11.2025 धारा 103(1), 238 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया था।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की। साक्ष्यों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर भूना पुलिस ने मृतक के भतीजे आरोपी गोरखपुर निवासी विजेंद्र सिंह पुत्र मनफूल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा। की संलिप्तता प्रमाणित हुई, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस द्वारा हत्या के कारणों और अन्य संभावित पहलुओं की जांच जारी है ताकि मामले का पूर्ण खुलासा किया जा सके।

 

Exit mobile version