Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Credit Card Limit : क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 74 हजार से ज्यादा की धोखाधड़ी, यूपी से दो गिरफ्तार

FB IMG 1762432741857

Bhiwani Credit Card Limit Fraud Online Scam

साइबर ठगी के आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

क्रेडिट कार्ड की लिमिट ( Credit Card Limit ) बढ़ाने के मामले में 74,253/- रुपए की धोखाधड़ी ( online scam ) करने के मामले में दो आरोपियों को भिवानी पुलिस की साइबर टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। ( Bhiwani News Today )

 

प्रदीप निवासी भिवानी ने थाना साईबर क्राइम पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक फोन आया था जो फोन करने वाले ने उनके HDFC Bank credit card branch से Credit Card Limit 01 लाख से 03 लाख रुपए बढाने की बात बताई थी।

 

इसके बाद आरोपी ने बताया कि आपके पास ओटीपी आएगा ओटीपी बताने के बाद आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ जाएगी। लेकिन शिकायतकर्ता के द्वारा ओटीपी बताने के बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 74,253/- रुपए धोखाधड़ी करके काट लिए गए थे। Credit Card Limit fraud मामले में शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत थाना साईबर क्राईम भिवानी में केस दर्ज किया था।

थाना साईबर क्राईम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ने Credit Card Limit बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वरुण पुत्र अजय निवासी विकास कॉलोनी सिकंदरा आगरा उत्तर प्रदेश व ध्रुव पुत्र प्रदीप निवासी लोहा मंडी आगरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी वरुण ने बताया कि उसने Credit Card Limit बढ़ाने के नाम पर की गई धोखाधड़ी की रकम को ध्रुव के बैंक खाते में डलवाया था, जिसके बदले में आरोपी ध्रुव व वरुण को 10% कमीशन मिला था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। वहीं केस में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Exit mobile version