Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Fatehabad News : पत्नी को भगाने की रंजिश में हत्या, दबोचा आरोपी, आज कोर्ट में पेशी

05 HSR 03 2

Fatehabad Dhani gila Khera Murder Case Update

Fatehabad News : फतेहाबाद जिले की सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने ढाणी गिल्ला खेडा गांव में हुए प्रवासी मजदूर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी को काबू किया है। आरोपी को तकनीकी विश्लेषण, सतत निगरानी और योजनाबद्ध छापेमारी के जरिए ट्रेस किया गया। नियमानुसार डिटेन कर शनिवार को फतेहाबाद लाया गया।

यह सनसनीखेज मामला 16 अगस्त 2025 को सामने आया था, जब गांव ढाणी गिल्ला खेडा में एक प्रवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही fatehabad पुलिस मौके पर पहुंची और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

Fatehabad CIA Police प्रभारी इंस्पैक्टर कुलवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी सर्विलांस, मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग और खुफिया सूत्रों की मदद से हत्या में शामिल व्यक्ति की पहचान प्रमोद दास निवासी कवटगमा, जिला मधेपुरा (बिहार) के रूप में हुई।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए Fatehabad Police की तीन टीमों का गठन किया गया, जिन्हें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तैनात किया गया। सीआईए पुलिस टीम ने पुलिस के सहयोग से योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपी को ट्रेस कर काबू कर डिटेन कर हिरासत में लिया।

कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दरियापुर पुलिस चौकी की टीम द्वारा नियमानुसार आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हत्या का कारण पारिवारिक रंजिश बताया है।

उसने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उसकी पत्नी को मृतक राजेन्द्र दास का बेटा पवन दास भगा कर ले गया था और दोनों अब अंबाला में रह रहे हैं। इसी बात से आहत होकर आरोपी ने राजेन्द्र दास की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। सदर Fatehabad थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी से रिमांड हत्या के पीछे के अन्य पहलुओं और संभावित सहयोगियों की भूमिका का खुलासा किया जा सके।

 

Exit mobile version