Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Fatehabad News Today : भूना में डंडा मारकर बड़े भाई की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

Screenshot 2025 0703 141125

Fatehabad News Today : नहला गांव में पारिवारिक विवाद में बड़े भाई का मर्डर

Fatehabad News Today: फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र के गांव नहला में दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि रघुबीर के छोटे भाई ने डंडा उठाकर उसके सिर में मार दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। गांव में मर्डर की सूचना मिलते ही भूना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू करती है। रघुवीर के हत्यारे उसके छोटे भाई को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछा शुरू कर दी है। घटना गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है।

 

वीरवार की सुबह दोनों भाइयों में हाथापाई

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद जिले के गांव नहला निवासी रघुबीर सिंह उर्फ रोडू कि गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अपने छोटे भाई सतबीर सिंह के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई थी दोनों में हाथापाई हो गई। लड़ते हुए दोनों भाई गली में पहुंच गए। इस दौरान सतबीर सिंह ने डंडा उठाकर अपने बड़े भाई रघुबीर सिंह के सिर में मार दिया। सिर में डंडा लगते ही रघुबीर सिंह के शरीर से खून की धार बहने लगी। कुछ देर झट पटाने के बाद रघुवीर जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। ( Bhuna News Today )

 

 

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Fatehabad News Today: रघुबीर सिंह के सिर से निकले खून के धब्बे गली में।

नहला गांव में मर्डर की सूचना मिलते ही भूना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर भूना सीएचसी पहुंचाया। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है और उनके बयानों के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। मृतक रघुबीर सिंह दो बच्चों का पिता बताया जा रहा है और दोनों ही शादीशुदा हैं। ( Fatehabad Nahla Village Murder News )

 

मृतक का भांजा बोला मामा शराब पीकर करता था गाली गलौज
Fatehabad News Today : गांव नहला की गली में पड़ा रघुबीर का खून।

मामा की मौत की सूचना पर पहुंचे मृतक के भांजे आजाद सिंह ने बताया कि उसका मामा रघुबीर सिंह शराब पीने का आदी था और वह शराब के नशे में अपने छोटे भाई सतबीर सिंह को अक्सर गालियां देता रहता था। उन्होंने और परिवार के लोगों ने काफी बार रघुबीर को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह हर बार शराब के नशे में चूर होकर सतबीर सिंह और उसके परिवार को गाली देने से नहीं रख रहा था। बुधवार रात को भी उसकी मां शराब पीकर आया और अपने छोटे भाई सतबीर सिंह को गालियां देने लगा है। उस समय तो वह नशे में था इसलिए किसी ने कुछ नहीं कहा लेकिन जब सुबह उसे समझाने का प्रयास किया तो वह हाथापाई करने लगा। इस दौरान इत्तफाक से सतबीर के हाथ में डंडा आ गया और उसने उसके चाम से छूटने के लिए डंडे से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। ( Abtak fatehabad News )

Exit mobile version