Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Fatehabad City’ News : स्कूल संचालक के घर से सोने के जेवर व अन्य सामान चोरी

Screenshot 2025 0427 085546

Fatehabad School sanchalak house jawellery Chori

Fatehabad City News : फतेहाबाद के मॉडल टाऊन में एक घर से दिन-दहाड़े चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने दिन दहाड़े स्कूल संचालक के घर का ताला तोड़कर अलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे जेवरात व अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए।

 

सूचना मिलते ही fatehabad police मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। दिन-दिहाड़े चोरी की घटना के बाद क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है और नशेड़ियों का यह कार्य लग रहा है, क्योंकि नशे के चक्कर में नशेड़ियों के हौंसले इतने बुलंद दिखाई दे रहे है कि वे दिन-दिहाड़े ही चोरियों को अंजाम देने लगे हैं।

दी ऑलिव स्कूल के संचालक टी. डी. मेहता ने बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे उनकी पत्नी घर पर ताला लगाकर पड़ोस में धार्मिक पाठ के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गई थी। जबकि वो और उसकी बेटी स्कूल में गए हुए थे। जब वह करीब 2 घंटे बाद वापस लौटी तो ताला टूटा हुआ। उन्होंने देखा कि कमरे के दरवाजे के लॉक को तोड़कर अंदर से सोने के जेवर व अन्य सामान चोरी कर लिए गए। इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई।

 

सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम और बस स्टैंड चौकी पुलिस के कर्मचारियों ने मौके पर आकर मामले की जानकारी ली। चोरी के तथ्यों को जुटाने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने शिकायत लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version