Fatehabad Sharab theka Vivad, aaropi girftar
Fatehabad Abtak News: फतेहाबाद शराब ठेके में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 1 दिसंबर की रात को अपने साथियों के साथ मिलाकर शराब ठेके में घुसकर मारपीट की थी। जबकि उसके अन्य साथियों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
सीआईए फतेहाबाद प्रभारी उप-निरीक्षक वेदपाल ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता सुंदर लाल, निवासी शेखुपुर डडौली, फतेहाबाद ने थाना शहर फतेहाबाद में शिकायत दी थी कि वह पिछले करीब पाँच महीनों से माढिया वाइन शॉप, पुराना बस अड्डा, फतेहाबाद पर मुनिम का काम कर रहा है।
दिनांक 01.12.2025 को शाम करीब 7:40 बजे एक युवक ठेके पर आया और बीयर की एक पेटी लेने में आनाकानी करने लगा। बाद में भुगतान करने के बाद वह बाहर गया और फोन करके 8–9 अन्य लोगों को बुला लिया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, युवक ने बात करने के बहाने उसे गेट खोलने को कहा और फिर अपने साथियों के साथ अंदर घुस आया। सभी आरोपियों ने मिलकर शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच की और डंडों व लात-घूसों से मारपीट की। इस दौरान शिकायतकर्ता को सिर, हाथ-पैर और कमर में चोटें आईं तथा उसके बाएँ हाथ में फ्रैक्चर हो गया। जाते समय आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और स्कूटी लेकर फरार हो गए।
घटना के आधार पर सिटी थाना फतेहाबाद में मामला संख्या 461/2025 दर्ज किया गया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लक्षण उर्फ कालू, पुत्र शेर सिंह, निवासी वाल्मीकि चौक, फतेहाबाद के रूप में हुई है।। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं तथा जांच प्रगति पर है।