Narnaund Gurana sharab theka Aag aaropi girftar
Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के गांव गुराना के शराब ठेके में पट्रोल छिड़ककर आग लगाने के मामले मे नारनौंद थाना पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आप है कि आरोपितों ने पहले भी ठेकेदार से मंथली लेने के लिए धमकी दी थी और एक बार शराब ठेके पर फायरिंग भी की थी।
Narnaund police station में तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र ने बताया कि आरोपी ने दिनांक 17 अगस्त 2025 को रात के समय करीब 10:35 पीएम पर गांव गुराना ( Gurana village) के शराब ठेके में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई थी। इस मामले में थाना नारनौंद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपित गुराना निवासी प्रवीण उर्फ कालिया पुत्र रमेश उर्फ काला को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। Narnaund पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से गहनता से पूछताछ की जावेगी। जबकि इस मामले में दो आरोपित अब भी पुलिस की तरफ से बाहर हैं। पुलिस रिमांड के दौरान पकड़े गए आरोपित से उसके दोनों साथियों के बारे में भी पता लगाया जाएगा।