Narnaund Gurana sharab theke mein lagai Aag
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव गुराना में शराब ठेके का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बीती रात बदमाशों ने शराब ठेके पर तेल छिड़क कर आग लगाने का मामला सामने आया है। जिसमें हजारों रुपए की नगदी और जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। पुलिस ने शराब ठेकेदार की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इससे पहले बदमाशों ने जनवरी महीने में शराब ठेके पर फायरिंग करी थी और मंथली देने की धमकी देते हुए कहा था कि अगर समय पर मंथली नहीं दी तो ठेकेदार को जान से मार देंगे।

Narnaund police को दी शिकायत में गांव गुराना के शराब ठेकेदार अमित श्योकंद ने बताया कि वो जींद जिले के उचाना क्षेत्र के गांव पालवां का रहने वाला है। गांव गुराना का शराब ठेका मोर कंपनी नामक फर्म के नाम अलर्ट हुआ था और उसने फर्म के मालिक जाजवान निवासी नवीन मलिक से यह शराब ठेका 2025 27 तक के लिए उसने ले लिया। अब इस ठेके का संचालन वह खुद कर रहा है और ठेके पर सेल्समैन के तौर पर गांव सिसाय निवासी उल्लास को लगा रखा है।

अमित श्योकंद ने आरोप लगाते हुए बताया कि 17 अगस्त की रात को उसका सेल्समैन शराब ठेके पर ही था कि तभी गांव गुराना निवासी सुमित 10:35pm पर आया जो अपने साथ तेल की बोतल लिए हुए था और उसने ठेके की जाल से हाथ में ली हुई बोतल को अंदर करके तेल छिड़क दिया। अमित का आरोप है कि तेल छिड़कने के बाद सुमित ने शराब ठेके में आग लगा दी।
आग लगने की वजह से शराब ठेके पर दिन भर की बिक्री के रखे 40 हजार रुपए की नगदी हिसाब किताब का लेखा-जोखा सहित अन्य सामान जल गया। उसके सेल्समैन ने तुरंत ही इसकी सूचना फोन करके उसे दी तो वह मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक आरोपित मौके से भाग चुका था। लेकिन गनीमत यह रही कि इस आगजनी की वजह से सेल्समेन और वहां पर मौजूद अन्य लोग बाल बाल बच गए।
12 जुलाई को शराब ठेके पर दी धमकी, जनवरी में फायरिंग
अमित श्योकंद ने Narnaund police को आरोप लगाते हुए कहा कि गांव गुराना निवासी अंकित और प्रवीण उर्फ कालिया ने 12 जुलाई को शराब ठेके पर आकर धमकी दी थी कि उन्होंने ही जनवरी में इसी शराब ठेके पर गोलियां चलाई थी। अमित ने बताया कि सुमित, अंकित और प्रवीण उर्फ कालिया का आपराधिक रिकार्ड रहा है और यह शराब ठेकेदारों से मंथली की मांग करते हैं और न देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। यह पूरा घटनाक्रम शराब ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति लोहे के जाल से हाथ अंदर करके शराब ठेके के अंदर तेल छिड़क रहा है और बाद में माचिस की तिल्ली जलाकर अंदर फेंक दी।
अमित श्योकंद ने इसकी शिकायत खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी में दर्ज कराई। अमित की शिकायत के आधार पर नारनौंद थाना पुलिस ने सुमित, अंकित और प्रवीण उर्फ कालिया के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है। फिलहाल तीनों आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।