Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Narnaund News : नारनौंद में देर रात ठेके पर शराब को लेकर झगड़ा

There was a fight over alcohol at a liquor shop late at night in Narnaund

 

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव गुराना में देर रात शराब के ठेके पर शराब को लेकर झगड़ा हो गया। शराब ठेके पर हुई वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी बलवान सिंह पहुंचे। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

गांव गुराना में डाटा निवासी सुरेश का शराब का ठेका है। ठेके पर वीरवार की देर रात को शराब की बोतल की रेट को लेकर ठेके पर अज्ञात युवकों के साथ झगड़ा हो गया था। अफवाह ये फैली कि ठेके पर फायरिंग भी हुई हैं। झगड़े की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बलवान सिंह व खेड़ी चोपटा पुलिस चौकी प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही हैं।

करीब छह महीने पहले भी इसी ठेके पर गुराना गांव के दो युवकों ने सेल्समैन पर गोली चला दी थी। इस संबंध में थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि शराब के ठेके पर झगड़े की सूचना मिली थी। तुरंत प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं। गोली चलने की अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है।

किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी को 20 साल की सजा, हिसार कोर्ट ने सुनाई सजा,

हिसार में नहर में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत,

 

Exit mobile version