16-year-old boy who went to take a bath in canal died by drowning in the water
आदमपुर सिद्धमुख ब्रांच नहर में युवक की डूबने से मौत
मंडी आदमपुर के गांव महलसरा-कोहली के बीच स्थित सिद्धमुख ब्रांच नहर में नहाने गए 16 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। गांव न्योलीखुर्द निवासी अमनप्रीत अपने दोस्त पंकज के साथ नहर में नहाने गया था, लेकिन तेज बहाव के चलते बाहर नहीं आ सका।
पुलिस ने इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है। पुलिस को दिए बयान में गांव न्योलीखुर्द निवासी बलराज ने बताया कि उसके दो लड़के हैं। बड़ा लड़का अमनप्रीत और छोटा 14 साल का दिनेश है। बुधवार को अमनप्रीत गांव के ही पंकज के साथ किसी काम से आदमपुर गया था। तेज बहाव होने के चलते वह नहर में बह गया, जिसके बाद पंकज ने इसकी सूचना उन्हें दी।
आदमपुर पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से अमनप्रीत को ढूंढ़ने का प्रयास किया। अंधेरा होने के चलते बुधवार देर रात तक कोई सुराग नहीं लगा। वीरवार सुबह गोताखोरों ने फिर से युवक की तलाश शुरू की। दोपहर पौने 12 बजे घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर आगे अमनप्रीत का शव नहर में अटका मिला।
नारनौंद में शराब को लेकर ठेके पर बवाल, रात को दौड़ी पुलिस,
हिसार कोर्ट ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई सजा,
पुलिस और ग्रामीणों के बीच किक्रेट टूर्नामेंट, बहबलपुर गांव की टीम बनी विजेता,