Narwana News: Young man dies after drowning in Sirsa branch canal
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Narwana News : नरवाना क्षेत्र के गांव मोहलरखेड़ा के पास सिरसा ब्रांच नहर में नहाते समय युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक का शव गोताखोर की मदद से बाहर निकाला गया और शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
गांव संदलाना निवासी बलजीत ने बताया कि वह मिस्त्री का काम करता है। उसके पास गांव सुरजाखेड़ा वासी 28 वर्षीय सोनू काम करता था। दोपहर बाद जब गांव मोहलखेड़ा के पास सिरसा ब्रांच नहर पर पहुंचे तो सोनू ने कहा कि वो नहर में नहाएगा। सोनू ने पुल के ऊपर से छलांग लगाने की बात करने लगा तो उसने मना करते हुए कहा कि नहर में पानी कम है तो वह चोट लग जाएगी।
बलजीत ने बताया कि इतना कहने पर वह तो शौच के लिए चला गया। इसके बाद वह नहर में सीढ़ियों के सहारे उतर गया। उसको तैरना नहीं आता था और वो रेलवे लाइन के पास गहरे पानी में चला गया। जब वह वापस आया तो सोनू दिखाई नहीं दिया। उसने तुरंत ही डायल-112 पर सूचना दी और उसके बाद गोताखोर बबली को बुलाया गया। गोताखोर बबली ने नहर की तलहटी में सोनू का शव बरामद कर दिया। इसके बाद लोगों की मदद से उसके शव को बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले गए। पुलिस स्वजनों के बयान पर कार्रवाई कर रही है।
यूपी के बाद हरियाणा में पत्नी ने करवाया पति का मर्डर, पार्क में शव छोड़कर भाग पत्नी का प्रेमी,
हांसी में सीएम नायब सैनी की रैली 11 को, जिला बनाने की कर सकते हैं घोषणा,
हिसार में बस सीट पर बेचने को लेकर दो युवकों में झगड़ा, गांव में बस से उतर कर दोस्तों से पिटवाया,